Friday, September 20, 2024
featuredदेश

नाबालिग लड़की की लिफ्ट में सिर फसने से मौत

SI News Today

मुंबई में 14 साल की एक बच्ची की बेहद ही दर्दनाक हादसे में मौत हो गई. लिफ्ट में सिर फंसने की वजह से बच्ची की मौत हुई है. पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है.

घटना मुंबई के बांद्रा इलाके स्थित आशियाना बिल्डिंग की है. मासूम मृतका का नाम आफना जावेरी था. पुलिस के अनुसार, शनिवार शाम आफना अपनी बहन के साथ लिफ्ट का इंतजार कर रही थी. लिफ्ट के पास लगी खिड़की का ग्लास टूटा हुआ था.

लिफ्ट आने में देरी हुई तो आफना ने लिफ्ट के पास लगी उसी खिड़की से झांककर यह देखने की कोशिश की लिफ्ट किस फ्लोर पर है. उसी दौरान लिफ्ट अचानक नीचे आ गई और आफना का सिर बुरी तरह उसके बीच फंस गया. लहूलुहान आफना दर्द से तड़पने लगी.

हादसे के फौरन बाद आफना को बांद्रा स्थित भाभा हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां देर शाम आफना ने दम तोड़ दिया. परिजनों ने बिल्डिंग मैनेजमेंट पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों ने कहा, कई बार शिकायत के बावजूद लिफ्ट के पास टूटे हुए ग्लास को नहीं बदलवाया गया. अक्सर बच्चे उस खिड़की से झांककर लिफ्ट देखा करते हैं. बहरहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

SI News Today

Leave a Reply