Wednesday, December 4, 2024
featuredदेश

पति ने की चलती कार में पत्नी से मारपीट तो पत्नी ने मार दी गोली

SI News Today

बंगलुरु में एक महिला अपने पति से इस कदर नाराज हुई कि उसने चलती गाड़ी में एक के बाद एक पति को तीन गोलियां मार दीं. घायल हो चुका पति कार से उतरकर जान बचाने के लिए बस में चढ़ गया लेकिन महिला ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और पति पर दोबारा हमला किया. बस में सवार लोगों ने किसी तरह महिला पर काबू पाया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घायल शख्स का नाम साईराम एमआर है और वह एक प्राइवेट सिक्योरिटी फर्म का मालिक है. पुलिस के मुताबिक, साईराम की शादी को लगभग 20 साल हो चुके हैं. पति-पत्नी के बीच काफी वक्त से अनबन चल रही है. शुक्रवार को पति-पत्नी अपनी कार से तमिलनाडु के होसुर से लौट रहे थे.

उन्होंने रास्ते में रूककर एक होटल में खाना खाया और शराब पी. जिसके बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी. विवाद इतना बढ़ा कि साईराम अपनी पत्नी हमसा से मारपीट करने लगा. नाराज हमसा ने गुस्से में आकर चलती कार में ही पति की पिस्टल से उसे ताबड़तोड़ तीन गोलियां मार दीं.

साईराम के पेट में कई गोलियां लगीं हैं. उसका इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने साईराम की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

SI News Today

Leave a Reply