ताजनगरी में हाई प्रोफाइल परिवार का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। महिला ने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि पति ने कारोबार में घाटा होने पर उसे अपने दोस्तों के सामने परोस दिया। नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ बुरा काम किया गया, जिसके फोटो खींच कर उसे देह व्यापार में धकेल दिया गया। पति कमरों में कैमरे लगाकर निगरानी करता है। मिली जानकारी के अनुसार थाना छत्ता क्षेत्र की एक महिला की शादी मार्च 2002 में थाना हरीपर्वत क्षेत्र निवासी एक ज्वैलर से हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं। महिला का आरोप है कि 2006 में व्यापार में घाटा होने पर पति ने रुपयों की मांग शुरू कर दी। महिला के पिता ने चार लाख रुपए दे दिए। लेकिन, पति ने रुपयों की मांग करना बंद नहीं किया। इस पर घर में झगड़े शुरू हो गए।
परिवार के लोग बातचीत करके मामला सुलझाते रहे। वर्ष 2009 में पति योगा सीखने जाने लगा। इसके बाद पत्नी पर रुपए कमाने के लिए देह व्यापार का दबाव बनाया। एक दिन परिचित को बुलाया। इसी बीच उसे नशीली दवा खिला दी। दो दिन बाद उक्त व्यक्ति के साथ इंटीमेट होते हुए की फोटो दिखाई। फोटो मोहल्ले में दिखाकर बदनाम करने की धमकी दी। इसके बाद लोगों के पास भेजने लगा। अक्तूबर 2016 में फोटो पिता को दिखा दी। इस सदमे में पिता ने आत्महत्या कर ली।
पीड़िता ने बताया कि उस पर निगरानी लगाने के लिए घर में आठ कैमरे लगा दिए हैं, जिससे उस पर निगरानी रख सके। वहीं पति का कहना है कि तलाक के मुकदमे को लेकर उस पर आरोप लगाए जा रहे हैं। वहीं इस संबध में सीओ बीएस त्यागी ने बताया, दोनों पक्षों को समझौते के लिए एसएसपी के आदेश पर 7 मई को परिवार परामर्श केंद्र बुलाया गया है। दोनों ही एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। पुलिस की प्राथमिकता है कि काउंसलिंग के जरिए सुलह कराकर परिवार टूटने से बचाने की कोशिश की जाए।