Saturday, February 15, 2025
featuredदेश

पन्नीरसेल्वम ने जताई बीजेपी से गठबंधन की संभावना

SI News Today

अन्नाद्रमुक के पुराची थलैवी (अम्मा) धड़े के नेता ओ. पन्नीरसेल्वम के एक ट्वीट से आज विवाद उठ खड़ा हो गया जिसमें उन्होंने कहा कि निकाय चुनावों की घोषणा के बाद भाजपा के साथ संभावित गठबंधन हो सकता है। पन्नीरसेल्वम के ट्विटर हैंडल ऑफिसऑफओपीएस से ट्वीट किया गया, ‘‘स्थानीय निकाय चुनावों की घोषणा होते ही हम भाजपा के साथ गठबंधन पर निर्णय करेंगे।’’ बहरहाल ट्वीट को बाद में हटा लिया गया और स्पष्टीकरण दिया गया कि स्थानीय निकाय चुनावों की घोषणा के बाद ही ‘किसी पार्टी’ के साथ गठबंधन पर निर्णय किया जाएगा। तमिलनाडु से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए पन्नीरसेल्वम की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ दिल्ली में हुई बैठक के एक दिन बाद यह ट्वीट सामने आया। इसकी भरपाई के मुहिम के तहत धड़े की मीडिया टीम ने स्पष्ट किया कि स्थिति के आधार पर किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन हो सकता है।

बता दें पन्नीरसेल्वम को जे जयललिता के निधन के बाद राज्य का सीएम बनाया गया था। हालांकि उससे पहले भी वह तब सीएम बने थे जब आय से अधिक संपत्ति मामले में जयललिता को जेल जाना पड़ा था। बीते फरवरी महीने में उन्होंने पार्टी की अध्यक्षा वे के शशिकला के खिलाफ बाग़ी रुख अपना लिया था। ओ पन्नीरसेल्वम का दावा था कि शशिकला ने सीएम की कुर्सी हासिल करने की कोशिश में उन्हें जबरन पद से इस्तीफा देने को मजबूर किया था। इस घटना के बाद पार्टी दो धड़ों में बंट गई। ओ पन्नीरसेल्वम कुछ सांसदों और विधायकों का सपोर्ट हासिल कर अन्नाद्रमुक के पुराची थलैवी (अम्मा) धड़े के नेता बन गए।

इसके अलावा हाल ही में तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक (अम्मा) धड़े ने मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और उनके पूर्ववर्ती ओ.पन्नीरसेल्वम के नेतृत्व वाले धड़ों के बीच विलय वार्ता के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य आर वैथीलिंगम की अगुवायी में एक समिति के गठन की शुक्रवार (21 अप्रैल) घोषणा की। अन्नाद्रमुक मुख्यालय पर यहां मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली बैठक में यह निर्णय लिया गया जिसमें वरिष्ठ मंत्री और अन्य नेता भी शामिल थे।

SI News Today

Leave a Reply