Wednesday, April 23, 2025
featuredदेश

पीएम मोदी से मिलने पर तस्लीमा नसरीन ने अदनान सामी को बताया लकी..

SI News Today

बांग्लादेशी मूल की लेखिका तस्लीमा नसरीन ने अदनान सामी को भाग्यशाली कहा है। पिछले दिनो अदनान अपने परिवार के साथ पीएम मोदी से मिले थे जिसकी पिक्चर उन्होंने ट्वीटर पर शेयर की थी। इस पिक्चर वाले ट्विट को रिट्वीट करते हुए तस्लीमा नसरीन ने शेयर करते हुए लिखा है कि तुम भाग्यशाली हो, मैंने भी कई बार कोशिश की लेकिन मेरा आवेदन नामंजूर कर दिया गया। दरअसल तस्लीमा और अदनान दोनों ही मूल रूप से भारतीय नागरिक नहीं हैं। अदनान पाकिस्तानी मूल के हैं और कई सालों तक भारत में रहने के बाद भारत की नागरिकता ले चुके हैं।

तो वहीं तस्लीमा को इस्लाम की अलोचना के कारण अपना देश बांग्लादेश छोड़ने पर विवश होना पड़ा और वो भी कई सालों से भारत में विस्थापितों की तरह रह रही हैं। हालांकि उन्हें भारत की नागरिकता नहीं मिली है और देश के कई हिस्सों में उनका विरोध भी होता रहा है। तस्लीमा ने ट्वीट में लिखा है कि उन्होंने पीएम मोदी से मिलने के लिए समय मांगा लेकिन उनके आवेदन नहीं मंजूर किया गया।

SI News Today

Leave a Reply