कश्मीरी अफसर लेफ्टिनेंट उमर फयाज के लिए शनिवार (13 मई) को इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकाला गया। फय्याज की 10 मई को आतंकियों ने हत्या कर दी थी। इससे पहले आर्मी के जवान फय्याज के घर पहुंचे थे। उनकी तरफ से एलान किया गया था कि एक स्कूल फय्याज के नाम पर किया जाएगा। आर्मी की तरफ से फय्याज के परिवार को 75 लाख रुपए का चैक भी दिया गया था। यह पैसा आर्मी इंश्यूरेंस फंड से दिया जाएगा। इसके अलावा राजपुताना राइफल्स की तरफ से भी फय्याज के परिवार को एक लाख रुपए का चैक दिया गया। फय्याज इसी रेजिमेंट का हिस्सा थे। इंडिया गेट पर मौजूद कुछ लोगों ने कहा कि उनको एक के बदले दस सिर चाहिए।
बुधवार 10 मई को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट उमर फयाज को आतंकियों ने शोपियां से ही एक शादी समारोह से अगवा कर लिया था, और गोली मार कर उनकी हत्या कर दी थी। जम्मू-कश्मीर के 2 राजपूताना रायफल्स में तैनात उमर फयाज ने अपनी नौकरी की पहली छुट्टी ली थी और एक शादी समारोह में शिरकत करने गये थे। लेकिन आतंकियों ने उन्हें वहां से अगवा कर लिया था।