Wednesday, June 7, 2023
featuredदेश

फली नरीमन ने उप राष्ट्रपति को लिखा पत्र

SI News Today

प्रख्यात न्यायविद फली एस नरीमन सहित जाने माने नागरिकों के एक समूह ने उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी को पत्र लिख कर वित्त विधेयक 2017 को धन विधेयक के रूप में वर्गीकृत किए जाने को लेकर चिंता जाहिर की है।

पत्र में कहा गया है कि वित्त विधेयक 2017 में कई कानूनों में करीब 40 संशोधन शामिल हैं और न केवल कई कानूनों के लिए इसके दूरगामी परिणाम होंंगे बल्कि भारतीय लोकतंत्र की प्रकृति और संविधान पर भी असर होगा।

इस पत्र में उप राष्ट्रपति से जो कि राज्यसभा के सभापति हैं उच्च सदन में विधेयक के प्रत्येक पहलू पर व्यापक और निर्बाध चर्चा की अनुमति देने का आग्रह किया गया है।

SI News Today

Leave a Reply