Tuesday, November 28, 2023
featuredदेश

‘भारत अधिकृत कश्मीर’ लिखने पर गुस्साए ट्विटर यूजर्स

SI News Today

कांग्रेस के लिए रोज नए विवाद गले पड़ रहे हैं। ऐसे विवाद जो उसके लिए गले की हड्डी साबित हो रहे हैं जिन्हें ना निगला बन रहा है ना उगलना। करीब हफ्ते भर पहले केरल में सारे आम गाय काटने का विवाद अभी ठंड ही हुआ था कि पार्टी ने रविवार को एक और नया विवाद अपने नाम कर लिया। केंद्र में बीजेपी की सरकार के तीन साल पूरे होने पर लखनऊ के कांग्रेस मुख्यालय पर पार्टी नेता और उत्तर प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने  मीडिया से बात की। इस मौके पर उनके साथ राज्य पार्टी अध्यक्ष राज बब्बर भी मौजूद थे। इस मौके पर पार्टी ने एक मोदी सरकार की विफलताओं का बुकलेट भी जारी किया। लेकिन इस बुकलेट ने पार्टी के सिरदर्द और बढ़ा दिया है क्योंकि इसमें कश्मीर को ‘भारत अधिकृत कश्मीर’ (Indian Occupied Kashmir) बता दिया है।

भारत पूरे कश्मीर को अपना अभिन्न हिस्सा मानता है। ऐसे कश्मीर को एक हिस्से को भारत अधिकृत कश्मीर लिखने से नया विवाद पैदा हो गया। 16 पेज की इस बुकलेट में 11वें पन्ने पर चीन-पाकिस्तान इकॉनमिक कॉरिडॉर (CPEC) का जिक्र किया गया है और एक मैप दिखाया गया है। इस मैप में कश्मीर के इलाके को ‘भारत अधिकृत कश्मीर’ बताया गया है। अब इस पूरे मामले में सोशल मीडिया पर कांग्रेस की जमकर आलोचना हो रही है। यूजर्स लिख रहे हैं कि सड़क पर गाए की हत्या करोगे, कश्मीर को भारत अधिकृत कश्मीर लिखोगे, अलगाववादियों से बात करोगे और जब चुनाव हारोगे तो ईवीएम पर दोष मड़ोगे। रविवार रात ट्विटर पर Indian Occupied Kashmir ट्रेंड कर रहा था। वैसे इलके अलावा ऐसा ही एक वाक्य जम्मू कश्मीर की सरकार के द्वारा भी देखने में सामने आया है। वहीं के भी एक सरकारी कागज में जम्मू और कश्मीर को भारत अधिकृत कश्मीर लिखा गया है।

SI News Today

Leave a Reply