पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार से जुड़ी फिल्म ‘इंदु सरकार’ बनाने वाले फिल्मकार मधुर भंडारकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। ट्विटर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं जिसे लेकर यूजर्स ने तंज कसा है। एक यूजर ने उनपर भाजपा समर्थक होने का आरोप लगाया है। जबकि दूसरे ने लिखा है कि आपकी मुलाकात प्रधानमंत्री से कब हो गई? वहीं ट्वीट में फिल्मकार ने लिखा है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर हमेशा खुशी होती है। उनके साथ बहुत ही सुखद बातचीत हुई। इससे पहले मधुर भंडारकर तब सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने तमिल फिल्म ‘मर्सल’ का समर्थन कर रहे राहुल गांधी पर तंज कसा था। राहुल गांधी का ट्वीट रिट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि जब उनकी फिल्म इंदु सरकार को लेकर विरोध हो रहा था तब राहुल कहां थे?
सोशल मीडिया पर छाए राहुल गांधी पीएम मोदी को पछाड़ा
तमिल एक्शन ड्राम फिल्म ‘मर्सल’ को लेकर इस वक्त काफी बहस चल रही है। तमिल सुपरस्टार विजय की फिल्म इस वक्त जहां कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है तो वहीं इसे विरोधों का भी सामना करना पड़ रहा है। फिल्म को जहां बीजेपी के विरोध का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं कांग्रेस फिल्म का समर्थन करते नजर आ रही है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने फिल्म के समर्थन में ट्वीट कर कहा कि फिल्म अभिव्यक्ति का जरिया होती है। मिस्टर मोदी सिनेमा तमिल संस्कृति और भाषा की एक गहरी अभिव्यक्ति है। मर्सल में हस्तक्षेप करके तमिल के अभिमान को डिमोनिटाइज (demon-etise) करने की कोशिश मत कीजिए।
कांग्रेस उपाध्यक्ष के इसी ट्वीट का जवाब देते हुए मधुर भंडारकर ने लिखा था, ‘राहुल गांधी सर, मैं किसी भी फिल्म के ऊपर बैन लगाने के खिलाफ हूं, लेकिन जब आपके कार्यकर्ता मेरी फिल्म इंदु सरकार का विरोध कर रहे थे, तब मैंने आपसे समर्थन की उम्मीद की थी, लेकिन आपने चुप रहना ही सही समझा था।’ बता दें कि भाजपा ने फिल्म का विरोध करते हुए कहा है कि इसमें नोटबंदी और जीएसटी को नकरात्मक ढंग से दिखाया गया है। तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष तमिलसाई सुंदरराजन ने फिल्म के कुछ सीन्स पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि जीएसटी और डिजिटल मीडिया पर फिल्म में मौजूद सीन से लोगों को गलत जानकारी दी जा रही है।