Wednesday, April 30, 2025
featuredदेश

मरा समझ रख दिया मुर्दाघर में, घंटेभर बाद देखा तो चल रही थी सांस..

SI News Today

केरल में एक अनोखी घटना देखने को मिली है, जहां एक पीलिया से पीड़ित महिला को मृत घोषित करके मुर्दाघर में रख दिया जाता है। वह महिला एक घंटे तक मुर्दाघर में रही, लेकिन बाद में वह महिला जिंदा हो गई। घटना राज्य के इडुक्की जिले की है। रिपोर्ट के मुताबिक 40 साल की महिला रतनाम का मदुरई की एक अस्पताल में पिछले दो महीने से इलाज चल रहा था। बीमारी की वजह से रतनाम के शरीर के अंदरूनी अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। अस्पताल के डॉक्टरों ने रतनाम के परिजनों को कहा कि उसे अस्पताल में रखने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो रहा है। इसलिए डॉक्टरों ने रतनाम के परिजनों को उन्हें घर ले जाने की सलाह दी।इसके बाद रतनाम के परिजन उसे एम्बुलेंस से उसे इडुक्की जिले में स्थित वंदानमेड गांव ले आए।

लेकिन जब उन्होंने देखा कि उनका शरीर कोई हरकत नहीं कर रहा है तो उन्होंने सोचा कि वह मर चुकी है। इसके बाद परिजनों ने उसे मुर्दाघर ले जाने का फैसला किया। रिपोर्ट के मुताबिक एक घंटा मुर्दाघर में रखने के बाद उनके परिवार के लोगों ने देखा कि उनकी सांस चल रही है और शरीर हरकत कर रहा है। इसके बाद उसे पास के कट्टप्पना गांव में एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया और पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने बताया कि मुर्दाघर में शिफ्ट करने से पहले उनके परिवार के सदस्य को डॉक्टरों या अस्पताल की तरफ से उनकी मौत की पुष्टि नहीं की गई थी।बता दें, इससे कुछ महीने भी एक ऐसी घटना ही घटना कर्नाटक में देखने को मिली थी। जहां एक बच्चो को एक अवारा कुत्ते ने काट लिया था, जिसके बाद उसे मृत समझ लिया गया था। लेकिन जब उसे अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था तो वह रास्ते में उठा खड़ा हुआ।

SI News Today

Leave a Reply