हरियाणा के रोहतक में एक महिला के साथ बर्बरता और इंसानियत को शर्मसार करने वाला का मामला सामने आया है। अज्ञात लोगों ने महिला के साथ गैंगरेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने पीड़िता की पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे पर गाड़ी भी चढ़ाई। यही नहीं दरिंदों ने महिला के प्राइवेट पार्ट को भी क्षत-विक्षत किया। पुलिस का कहना है कि हमलावरों ने रेप और हत्या करने के बाद पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरे पर गाड़ी चढ़ाई और उसके बाद महिला के प्राइवेट पार्ट्स को क्षत-विक्षत किया गया है। कथित तौर पर यह घटना 9 मई को हुई लेकिन शरीर बाद में रोहतक के आईएमटी क्षेत्र से बरामद किया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कथित तौर पर महिला जिस समय काम से वापस लौट रही थी, उसी दौरान कुछ लोगों ने उसका अपहरण किया। अपहरणकर्ता किडनैप करने के बाद पीड़िता को किसी सुनसान जगह ले गए जहां उसके साथ गैंगरेप किया गया। पोस्टमार्ट्म करने वाले फॉरेंसिक एक्सपर्ट का कहना है कि पीड़िता के साथ गैंगरेप किया गया और तेज धार हथियार से उसके शरीर को क्षत-विक्षत किया गया। उसके शरीर के अंदर काफी चोंटे हैं। उन्होंने बताया कि पीड़िता को मारने से पहले करीब 7 लोगों ने उसके साथ रेप किया। बताया जा रहा है कि महिला की सिर की हड्डियां टूट गई थीं और जबड़ा बाहर निकल आया था। पुलिस का कहना है कि पहचान छिपाने के लिए पीड़िता के चेहरे पर गाड़ी चढ़ाई गई। महिला के शरीर में नुकीली चीजें डालने की भी बात सामने आ रही है।
सोनीपत में रहने वाले लड़की के माता-पिता ने बेटी के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने तलाश शुरू की थी। शव की शिनाख्त के लिए घरवालों को रोहतक बुलाया गया। पीड़िता के घरवालों ने शव की पहचान करने के बाद इसके लिए पड़ोसी पर आरोप लगाते हुए उन्हें फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके एक साथी से पूछताछ की जा रही है। इसी तरह की दरिंदगी साल 2012 में दिल्ली की निर्भया के साथ भी की गई थी, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था।