उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को बड़ा तोहफा दिया. योगी कैबिनेट ने अपनी पहली बैठक में किसानों की ऋण माफी का फैसला किया. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक योगी सरकार ने किसानों का 1 लाख रुपए तक का कर्ज माफ करने की घोषणा की है. समझा जाता है कि योगी सरकार के इस फैसले से करीब 2 करोड़ किसानों को फायदा होगा. सरकार किसानों का 36,000 करोड़ रुपए का कर्ज माफ करेगी.
गौरतलब है कि यूपी में 92 प्रतिशत किसान छोटे और सीमांत के दायरे में हैं. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक 62,000 करोड़ रुपए का कर्ज किसान लौटा नहीं पाए हैं.
किसानों पर 62 हजार करोड़ रुपए का कर्ज
वित्त विभाग के एक प्रवक्ता के अनुसार भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र-2017 में ऐसी अनेक प्रतिबद्धताएं हैं जिन्हें पूरा करने के लिये सरकार को काफी वित्तीय बोझ उठाना पड़ेगा. लिहाजा सरकार के पास अपने चुनावी वादों को अमली जामा पहनाने में आगे भी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. प्रदेश में दो करोड़ से ज्यादा लघु तथा सीमांत किसान हैं, जिन पर करीब 62 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है.
राज्य में दो करोड़ 30 लाख किसान
भाजपा ने अपने चुनाव घोषणापत्र में इसका वादा किया था
भाजपा ने अपने चुनाव घोषणापत्र में इसका वादा किया था और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी हर चुनावी सभा में जनता को भरोसा दिलाया था कि प्रदेश में पार्टी की सरकार बनने के बाद कैबिनेट की पहली ही बैठक में वह प्रदेश का सांसद होने के नाते किसानों का कर्ज माफ करवाएंगे.