Sunday, March 23, 2025
featuredदेश

रतन टाटा के बाद इस निवेशक ने भी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जताया भरोसा…

SI News Today

टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा द्वारा पीएम नरेन्द्र मोदी में भरोसा जताने के बाद दुनिया के एक जाने निवेशक ने भी पीएम मोदी की नेतृत्व क्षमता में विश्वास जताया है। दुनिया उभरते हुए बाजार में निवेश करने वाले इंवेस्टर मार्क मोबिस ने कहा है कि चुनौतियों के बावजूद पीएम मोदी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में ब्लूमबर्ग को दिये एक इंटरव्यू में मार्क मोबिस ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि वह (नरेन्द्र मोदी) कई चुनौतियों और विषमताओं के बावजूद शानदार काम कर रहे हैं।’ मार्क मोबिस ने कहा, ‘ इसे स्वीकार कीजिए, ये आसान नहीं है, आपके पास इतने सारे राज्य हैं, उतनी ही विधानसभाएं हैं, जो कि कई चीजों पर एक राय नहीं रखती है।’ जीएसटी के बारे में उन्होंने कहा कि इस टैक्स रिफॉर्म को कर पाना ही बड़ी बात थी।’ बता दें कि इससे पहले बिजनेसमैन रतन टाटा ने पीएम मोदी के न्यू इंडिया मिशन पर विश्वास जताया था और कहा था उनमें ‘न्यू इंडिया’ डिलीवर करने की क्षमता है।

भारत के बारे में टेम्पटन इमर्जिंग मार्केट ग्रुप के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन मार्क मोबिस ने कहा कि भारत को सरकारी कंपनियों के निजीकरण पर विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत में कंज्यूमर बाजार में अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा, ‘कंज्यूमर मार्केट भारत की सबसे बड़ी ताकत बनेगा, भारत में इंटरनेट के क्षेत्र में जो हो रहा है उसकी वजह से 400 से 500 मिलियन लोगों के पास 4जी पहुंचेगा। इससे हर क्षेत्र में विस्तार होगा।’ इस साल जून में इस मार्केट एक्सपर्ट ने कहा था कि भारत को ना सिर्फ विदेशियों के लिए बल्कि देशी पूंजी निवेशकों के लिए पूंजी निवेश की प्रक्रिया को आसान बनाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘भारत में सरकारी बाधाएं और लालफीताशाही आज भी बरकरार है, इसे दूर किये जाने की जरूरत है। हालांकि प्रशासनिक बाधाओं के बावजूद भारत अब भी निवेश का बेहतर लक्ष्य है।’ बता दें कि पिछले महीने निवेश की दुनिया के जाने-माने चेहरे मर्क फैबर ने भी ईटी नाउ को कहा था कि वे उम्मीद करते हैं कि 2019 में पीएम मोदी विकास के एजेंडे के दम पर फिर से चुनाव जीतेंगे।’

SI News Today

Leave a Reply