इन दिनों केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल द्वारा आजतक के एडिटर राजदीप सरदेसाई को और ज्यादा पढ़-लिखने वाली सलाह देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। 21 मई को पीयूष गोयल को आजतक द्वारा उनके स्पेशल शो एडिटर्स राउंडटेबल में मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर बुलाया गया था। इस शो को राजदीप सरदेसाई और अंजना ओम कश्यप होस्ट कर रहे थे। इस शो में चर्चा के दौरान पीयूष गोयल सरकार की उपलब्धियों का गुणगान करते हुए कहने लगे कि जिस तरह से निर्मला सीतारमन जी ने देश के भीतर और बाहर आयात-निर्यात को प्रोत्साहन दिया है वह बहुत ही काबिले तारीफ है। मैं समझता हूं इस सरकार के मंत्रिमंडल का प्रत्येक व्यक्ति अपने काम में जुटा हुआ है। इससे पहले की पीयूष गोयल अपनी बात खत्म कर पाते कि राजदीप ने उनसे कहा कि यह हकीकत है या सपना है क्योंकि आपने जिक्र किया निर्मला सीतारमन जी का लेकिन एक्सपोर्ट में तो बहुत गिरावट आई है।
राजदीप ने कहा कि हम मानते हैं कि आंकड़े आपके पक्ष में हैं लेकिन आप कहेंगे कि यह पूरी तरह से कोई चमत्कार हुआ तो लोग यही समझते हैं कि यह कोई जुमला है या कोई हकीकत है। इसका जवाब देते हुए गोयल ने कहा कि कई बार पत्रकार मित्रों को कहा है कि कुछ सवाल पूछने और कोई कमेंट करने से पहले थोड़ा रिसर्च कर लिया करें। उन्होंने राजदीप से कहा कि कुछ पूछने से पहले थोड़ी जानकारी इकट्ठा कर लिया करें और थोड़ा खुद को एजुकेट कर लें तो आप पत्रकारों के लिए यह बहुत अच्छा रहेगा। आपने निर्मला सीतारमन जी के एक्सपोर्ट का जिक्र किया, लेकिन अच्छा होता कि आप इसपर थोड़ा पढ़ लेते। हमारा काम जनता के समक्ष पारदर्शिता के साथ रखा जाता है।
इसके बाद गोयल ने कहा कि अब बात करते हैं एक्सपोर्ट में जो गिरावट आई है उसकी तो उसके पीछे का प्रमुख कारण यह था कि जो पेट्रोलियम सामान हैं और जो गोल्ड और हीरे के जवारात हैं, वे एक बहुत बड़ा एक्सपोर्ट का अंश रखते हैं। इनके इन्पुट कोस्ट में बहुत ही ज्यादा कमी आई है जो कि स्वभाविक है क्योंकि अगर इसमें वैल्यू जोड़ी जाती है तो उसके एक्सपोर्ट में भी गिरावट आएगी। अगर हम इसे पूरे परिपेक्ष में देखते हैं तो आपको पता चलेगा कि इन तीन सालों में एक्सपोर्ट केवल भारत में ही नहीं पूरे विश्व में गिरा है क्योंकि वस्तु की कीमत और गोल्ड की कीमत सबस्ट्यूड थीं। इसके बाद गोयल ने राजदीप को बहुत ही अच्छे से एक्सपोर्ट में आई गिरावट के बारे में बताया और कहा कि मैं आपके हर विषय का जवाब दे सकता हूं क्योंकि आप जो सवाल पूछेंगे उसके पीछे आपने तो न मेहनत की है और न कोई रिसर्च। मैं आपके हर सवाल का रिसर्च पर आधारित जवाब दूंगा।