Tuesday, April 29, 2025
featuredउत्तर प्रदेशदेशलखनऊ

लखनऊ-योगी आदित्यनाथ लोकसभा से दे सकते हैं इस्तीफा….राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी करेंगे मुलकात cm योगी आदित्यनाथ

SI News Today

लखनऊ-योगी आदित्यनाथ सोमवार सुबह नई दिल्ली जाएंगे। वहां वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगे। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय भी सोमवार को नई दिल्ली में रहेंगे।
-तय कार्यक्रम के मुताबिक, रविवार की शाम को उन्हें गोरखपुर से दिल्ली जाना था , लेकिन रविवार की शाम को वह गोरखपुर से वापस लखनऊ लौट आए। वह राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री के साथ अपनी मुलाकात में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हें वाराणसी आने का निमंत्रण दे सकते हैं। बता दें कि वाराणसी में कई योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास प्रस्तावित है।
-संभावना यह भी है कि मुख्यमंत्री सोमवार को लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे सकते हैं, अब यह केवल औपचारिकता मात्र है। वह उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य निर्वाचित हो चुके हैं। विधान परिषद सदस्य के रूप में शपथ लेने से पहले उन्हें लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देना जरूरी है।
-भाजपा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय रविवार को ही नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इससे पहले मुख्यमंत्री तीन दिनों से गोरखपुर में थे। गोरखपुर में ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे।

SI News Today

Leave a Reply