Wednesday, April 23, 2025
featuredदेश

वाइन की बोतल मारकर की संगीतकार अहमद मिर्जा की हत्या..

SI News Today

दो दिन तक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूलने के बाद शुक्रवार देर शाम को डॉक्टरों ने 68 वर्षीय संगीतकार अहमद मिर्जा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक अहमद के समधी दिलावर खान ने उन पर बुधवार रात वाइन की बोतल से हमला कर दिया था। जिस वक्त उन पर हमला हुआ तब वह बेवेर्ली पार्क इलाके में इनोवा गाड़ी के भीतर शराब पी रहे थे। दोनों के बीच परिवार से जुड़े एक मामले को लेकर विवाद छिड़ गया जिस बीच दिलावर ने मिर्जा पर वाइन की बोतल से हमला कर दिया।

उनके सिर पर गंभीर चोट लगी और उन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। बाद में उन्हें ठंगा अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक उनका ब्रेन डेड हो गया था और उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था। एडिशनल एसएसपी ने बताया- घटना के आधार पर हमने पहले तो आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या की कोशिश) के तहत एक एफआईआर दर्ज कर ली थी, लेकिन अहमद की मौत के बाद उन पर 302 यानि हत्या का मामला लगाया गया है। अब हम दिलावर को तलाश रहे हैं।

SI News Today

Leave a Reply