Friday, September 13, 2024
featuredदिल्लीदेश

वैश्विक संकेत से चमका सोना, जानें आज का रेट…

SI News Today

नई दिल्ली: मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण निर्माताओं तथा खुदरा मांग बढ़ने से गूरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 80 रुपये की बढ़त लेकर 30,830 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. चांदी भी औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का निर्माताओं की मांग के बल पर 235 रुपये चमककर 41,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. सर्राफा कारोबारियों ने बताया कि त्योहारी मांग बढ़ने से भाव तेज हुए हैं. वैश्विक स्तर पर सोना दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच जाने, अमेरिका में फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक में कम महंगाई की आशंका से डॉलर के नरम पड़ने के कारण भी इसे समर्थन मिला.

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.39 प्रतिशत मजबूत होकर 1296.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा. चांदी भी 0.44 प्रतिशत की तेजी लेकर 17.23 डॉलर प्रति औंस पर रही. राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 80-80 रुपये की बढ़त के साथ क्रमश: 30,830 रुपये और 30,680 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी दिवस यह 15 रुपये नरम पड़ गया था. हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,700 रुपये पर टिकी रही. चांदी भी 235 रुपये मजबूत होकर 41,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. साप्ताहिक आधार पर आपूर्ति वाली चांदी 65 रुपये की बढ़त के साथ 40,330 रुपये प्रति किलोग्राम रही. हालांकि चांदी सिक्का (लिवाली) और सिक्का (बिकवाली) क्रमश: 74 हजार रुपये और 75 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर टिके रहे.

देश के चार महानगरों में सोना-चांदी के भाव
देश के चार महानगरों में सोना, चांदी के बंद भाव इस प्रकार रहे: (प्रति दस ग्राम भाव/रुपये में)
दिल्ली 30,830
मुंबई 29,795
कोलकाता 30,280
चेन्नई 28,430

चार महानगरों में चांदी के बंद भाव इस प्रकार रहे: चांदी (प्रति किलो भाव/रुपये में)
दिल्ली 41,300
मुंबई 39,940
कोलकाता 40,100
चेन्नई 43,300

SI News Today

Leave a Reply