Saturday, October 12, 2024
featuredदेश

शादी में द‍िखीं, पर आईटी के समन पर नहीं आईं मीसा भारती

SI News Today

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती को मंगलवार को बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग के समक्ष पेश होना था। आयकर विभाग ने 26 मई को समन भेजते हुए पेश होने के निर्देश दिए थे। हालांकि समन जारी होने के बावजूद भी मीसा भारती पेश नहीं हुईं। उन्होंने पेश होने के लिए और समय की मांग की थी। आयकर विभाग मोहलत देते हुए ताजा समन जारी किया और अब 12 जून को पेश होने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा मीसा भारती पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया। रोचक बात यह रही कि बेनामी संपत्ति मामले में पेश ना होने वाली मीसा भारती मंगलवार को ही एक शादी समारोह में नजर आईं। अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाउ ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

मीसा भारती को आज इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर (IO) के समक्ष पेश होना था, लेकिन वह नहीं आईं। बता दें कि आयकर विभाग ने इस मामले में 26 मई को मीसा भारती तथा उनके पति को समन जारी किया था। इससे पहले आयकर विभाग ने लालू यादव तथा उनके बच्चों-बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव तथा राज्यसभा सांसद मीसा भारती-से संबंधित कथित बेनामी संपत्ति सौदे को लेकर 16 मई को दिल्ली तथा उसके आसपास 22 जगहों पर छापेमारी की थी।

आयकर विभाग की कार्रवाई बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के आरोपों के मद्देनजर की गई थी। सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया है कि जमीन के भ्रष्ट सौदों में लालू यादव तथा उनके तीनों बच्चे-तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव तथा मीसा भारती-शामिल हैं।

SI News Today

Leave a Reply