Friday, March 28, 2025
featuredदेशराज्य

श्रीनगर: सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला;15 घायल,1 पुलिसकर्मी की मौत

SI News Today

पुराने शहर के नौहट्टा इलाके में रविवार शाम हुए एक ग्रेनेड हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और 15 अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों ने पुराने शहर के नौहट्टा इलाके में शाम लगभग 6.30 बजे सुरक्षाकर्मियों के एक दस्ते पर उस समय ग्रेनेड फेंका, जब वे इलाके में दिन की अपनी तैनाती पूरी होने के बाद वापस लौटने की तैयारी में थे.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘ग्रेनेड हमले में शमीम अहमद नामक एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई. इसके अतिरिक्त 15 अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए, जिसमें आठ पुलिसकर्मी, और तीन सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं.’

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘घायल सुरक्षाकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तलाशी के लिए इलाके को घेर लिया गया है.’

अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल की नाकेबंदी कर दी गई और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सघन अभियान शुरू किया गया.

यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर नाशरी-चेनानी सुरंग का उद्घाटन करने राज्य के दौरे पर थे. अलगाववादियों ने मोदी के दौरे के विरोध में बंद का आह्वान कर रखा था.

SI News Today

Leave a Reply