Tuesday, March 18, 2025
featuredदेश

स्टेशन पर हालात सामान्य, फुटओवर ब्रिज पर फिर दिखी यात्रियों की भीड़…

SI News Today

मुंबई के एलफिंस्टन रोड रेलवे स्टेशन की फुटओवर ब्रिज की सीढ़ियों पर शुक्रवार का भगदड़ के बाद 22 लोगों की मौत के बाद शनिवार को यहां हालात सामान्य दिखे. खबर के मुताबिक शनिवार को इस फुटओवर ब्रिज पर रोजाना की तरह आवाजाही दिखी. देखकर ऐसा लगा जैसे मुंबईकर अपने गम को भुलकर नए सिरे से जिंदगी शुरू कर चुके हैं. शुक्रवार को सुबह करीब 10.25 बजे यह हादसा हुआ. यह स्टेशन मध्य रेलवे के परेल रेलवे स्टेशन से एक फुटओवर ब्रिज (पैदल यात्री पुल) के जरिए जुड़ता है. अत्यंत व्यस्त दादर स्टेशन के तुरंत बाद पड़नेवाले इन दोनों स्टेशनों पर ज्यादातर यात्री मध्य एवं पश्चिम रेलवे रूट पर अदलाबदली के लिए उतरते हैं. इसलिए सुबह – शाम कार्यालय आने-जाने की अवधि के दौरान फुटओवर ब्रिज पर काफी भीड़ हो जाती है.

सुबह ऑफिस जानेवालों की भीड़ एलफिंस्टन रोड स्टेशन के उत्तरी सिरे पर स्थित सीढ़ियों से उतर रहे थे. तभी अचानक बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए लोग छायादार फुटओवर ब्रिज की सीढ़ियों पर ही रुकने लगे. प्रतिमिनट करीब 200 यात्री संभालनेवाले फुटओवर ब्रिज पर तिल रखने की भी जगह नहीं रह गई. जबकि पीछे से आनेवाले यात्रियों का दबाव बढ़ता जा रहा था.

इसी बीच कहीं से करंट लगने की आवाज आई और यात्री डर के मारे भागने लगे. ये भागमभाग जल्दी ही भगदड़ में बदल गई. लोग फुटओवर ब्रिज से सीधे छलांग लगाने लगे. कूदने वालों में गर्भवती महिलाएं भी देखी गईं. सिर्फ कुछ मिनटों के अंदर हो गए इस हादसे में 50 से अधिक लोग घायल हुए.

रेलमंत्री ने दिए जांच के आदेश
पश्चिम रेलवे प्रवक्ता के अनुसार मरनेवालों में 14 पुरुष एवं आठ महिलाएं तथा घायलों में 23 पुरुष एवं नौ महिलाएं हैं. मुंबई में उपनगरीय गाड़ियों की संख्या बढ़ाने के लिए एक समारोह होने वाला था. यह कार्यक्रम रद्द कर रेलमंत्री पीयुष गोयल ने केईएम अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की. पीयूष गोयल भी पूर्व रेलमंत्री सुरेश प्रभु की तरह मुंबई के ही हैं. उन्होंने दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया है.

रेलमंत्री की तरफ से मृतकों के आश्रितों को पांच लाख रुपए का मुआवजा भी घोषित किया गया है. रेल विभाग की तरफ से गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपए एवं मामूली घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा हुई है. फिलहाल विदेश दौरे पर गए मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने भी घटना पर गहरा दुख जताते हुए राज्य सरकार की तरफ से मृतकों को पांच लाख रुपए मुआवजा एवं घायलों के मुफ्त इलाज की घोषणा की है.

SI News Today

Leave a Reply