टीचर्स रिक्रूटमेंट बोर्ड, तमिल नाडु ने स्पेशल टीचर्स पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड/हॉल टिकट जारी कर दिए हैं। टीचर्स रिक्रूटमेंट बोर्ड, तमिल नाडु द्वार कई टीचर पदों पर भर्ती की जानी हैं। इनमें फिजिकल एजुकेशन के 663 पद, चित्रकला के 320 पद, संगीत के 82 और सिलाई के 244 शिक्षक पदों पर भर्ती होनी है। भर्तियां राज्य के स्कूली शिक्षा और अन्य विभागों के लिए की जारी हैं, जिसके लिए एग्जाम 23 सितंबर, 2017 को होगा। जिन्होंने नौकरी के लिए आवेदन किया है वह बोर्ड की वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड/हॉसल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कार्ड डाउनलोड करने का तरीका। सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट trb.tn.nic.in पर जाएं। होम पेज पर ही आपको हॉल टिकट डाउनलोड करने का लिंक नजर आएगा। डाउनलोड लिंक इस टाईटल से होगा- “Direct Recruitment of Special Teachers in School Education and other Departments for the year 2012 – 2016 – Please click here to Download the Hall-Ticket” लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी की डालना होगा।
लॉग इन करते ही आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा। कार्ड को डाउनलोड कर आप उसे अपने कम्प्यूटर पर सेव कर प्रिंटआउट निकलवा सकते हैं। परीक्षा के लिए आपको किस एग्जाम सेंटर पर जाना होगा इसकी जानकारी आपके एडमिट कार्ड पर मौजूद होगी। वहीं अगर आपके एडमिट कार्ड से फोटो गायब है तो आप फॉर्म डाउनलोड कर उसमें अपनी डीटेल्स भर, पासपोर्ट साइज कलर फोटोग्राफ लगाकर, उसे गजटेड अफसर से अटेस्ट करा सकते हैं। अटेस्ट हुए डॉक्यूमेंट की मदद से आप परीक्षा देने के लिए एग्जाम सेंटर में हाजिर हो सकते हैं। जब आप हॉल टिकट डाउनलोड के लिंक पर क्लिक करेंगे तो खुलने वाले नए पेज पर बिना फोटो वाले एडमिट कार्ड्स को लेकर इस टाईटल का लिंक होगा- “If there is no photograph in your Hall Ticket – Please Click here to download the form” इस लिंक पर क्लिक करके आप वह फॉर्म डाउनलोड कर सकेंगे जिसे भरकर आपको गजटेड अफसर से अटेस्ट कराना है। वहीं हॉल टिकट के डाउनलोड लिंक पर क्लिक करने पर आपके सामने जो लिंक खुलेगा उसमें जरूरी इंस्ट्रक्शन्स होंगे। अपना कार्ड डाउनलोड करने से पहले उन्हें जरूर पढ़ें।