हरियाणा के गुरुग्राम में रायन इंटरनेशनल स्कूल परिसर में कक्षा 2 के छात्र प्रद्युम्न की नृशंस हत्या के बाद कार्यकारी प्रिंसिपल नीरजा बत्रा को सस्पेंड कर दिया गया है। प्रद्युम्न के माता-पिता और अन्य लोगों के स्कूल के बाहर भारी विरोध-प्रदर्शन के चलते हरियाणा सरकार के कई मंत्रियों को मौके पर उतरना पड़ा। कमिश्नर ऑफ पुलिस के ऑफिस के बाहर भी प्रदर्शन कर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। स्कूल में शुक्रवार को हुई तोड़फोड़ के बाद भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दो सदस्यीय कमेटी का गठन कर बच्चे की मौत की जांच करने को कहा है और रायन इंटरनेशनल स्कूल से भी दो दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है। हरियाणा के पीडब्ल्यूडी मंत्री राव नरबीर सिंह ने प्रद्युम्न के परिवार से मुलाकात की। पीड़ित परिवार ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। एएनआई से प्रद्युम्न की मां ने कहा, ”जब प्रिंसिपल अस्पताल आई तब वह अलग सी थी, उसे जेल में डालो। मैं जानना चाहती हूं कि मेरे बच्चे को क्या हुआ था। मैं सीबीआई जांच चाहती हूं।”
इसके जवाब में नरबीर सिंह ने कहा, ”आम लोग सीबीआई जांच की मांग करने लगते हैं। मैंने कहा कि अगर आप पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं होगे तब बात करेंगे।” वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पूरे मामले को ‘बर्बरतापूर्ण’ बताते हुए कहा कि प्रशासन ने आरोपी को पकड़ लिया है, अधिकारियों को 7 दिन के भीतर औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।”
परिवार की ओर से सीबीआई जांच की मांग पर खट्टर ने कहा, ”एक बार हमें रिपोर्ट मिल जाए। अगर तथ्य साफ नहीं होते हैं तो हम किसी भी तरह की जांच को तैयार हैं।” गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर ने कहा, ”हम 7 दिन में चार्जशीट फाइल करने की कोशिश करेंगे और केस के फास्ट ट्रायल की अपील करेंगे। बस कंडक्टर की संलिप्तता स्पष्ट है, यदि कोई अन्य भी संलिप्त है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”