Wednesday, December 4, 2024
featuredदेश

‘हमें फख्र है कि भारत हमारा दुश्मन है’-

SI News Today

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान पाकिस्तान की मीडिया भी वार मोड में आ गई है। पाकिस्तानी टीवी चैनलों का वीडियो देखकर लगता है कि आतंकियों के बाद पाकिस्तान के चैनलों ने भी भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है। भारत के हिन्दी न्यूज चैनल के संपादक सुधीर चौधरी ने फेसबुक पर एक वीडियो क्लिप शेयर कर कहा है कि भारत के खिलाफ पाकिस्तानी मीडिया का रवैया काफी आक्रामक हो गया है। इस वीडियो में पाकिस्तानी न्यूज चैनल का एक एंकर भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है। पाकिस्तानी एंकर कहता है कि हमें गर्व है कि भारत हमारा दुश्मन है, और हम भारत को उसी की भाषा में जवाब देंगे। ये शख्स बड़े गर्व से कहता है कि हमें फख्र है कि हमारा दुश्मन भारत है।

पाकिस्तान के इस चैनल में एंकर कहता है कि भारत ने पाकिस्तान को बदनाम करने के लिए खुद ही अपने सैनिकों के साथ बर्बरता की है और उनका सर काट दिया ताकि पाकिस्तान को बदनाम किया जा सके। इस वीडियो में पाकिस्तान का ये एंकर ये कहता हुआ प्रतीत हो रहा है कि अगर पाकिस्तानी सेना को किसी ने बदनाम करने की कोशिश की तो वे इससे भी सख्त भाषा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस वीडियो में पाकिस्तान का ये एंकर भारत पर प्रोपेगेंडा करने का आरोप लगा रहा है। बता दें कि जम्मू कश्मीर की कृष्णाघाटी में पाकिस्तान के कुख्यात बॉर्डर एक्शन टीम ने धोखे से दो भारतीय जवानों की हत्या कर दी इसके बाद उनके शवों के साथ बर्बरता की। इस घटना के बाद भारत पाकिस्तान के बीच तल्खी चरम पर पहुंच गई है।

SI News Today

Leave a Reply