Thursday, March 28, 2024
featuredदेश

अब भी नोटिस पीरियड पर है भाजपा सरकार: उद्धव ठाकरे

SI News Today

बीएमसी में भाजपा की मदद से मेयर की कुर्सी प्राप्त करने के बाद शिवसेना ने एक बार फिर अपनी सहयोगी पार्टी पर तीखा प्रहार किया है। उद्धव ठाकरे की पार्टी ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार अब भी नोटिस पीरियड पर है। पार्टी प्रवक्ता नीलम गोर्ड़े ने कहा कि जब तक शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे स्थिति साफ नहीं कर देते, मौजूदा महाराष्ट्र सरकार नोटिस पीरियड पर रहेगी।

दक्षिण मुंबई में बीएमसी चुनावों में मेयर चुनने की कार्यवाही के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए यह कहा। गौरतलब है कि उनका यह बयान तब आया जब शिवसेना नेता रामदास कदम ने कहा कि पार्टी के मंत्रियों को अपना इस्तीफा दरकिनाार करना पड़ा।

देश की सबसे अमीर नगर निगम के मेयर चुने जाने के प्रक्रिया में शिवसेना के विश्वनाथ महादेश्वर के हाथ बाजी लगी। विश्वनाथ ही अब मुंबई के नए महापौर होंगे। उन्हें 171 वोट मिले, जिसमें भाजपा ने भी उनके पक्ष में वोट किया। कांग्रेस के विट्ठल लोकारे को महज 31 वोट मिले

SI News Today

Leave a Reply