Thursday, April 25, 2024
featuredदेश

कन्‍नूर में सीपीएम के मार्च पर बम फेंका गया, 7 लोग घायल…

SI News Today

केरल के कन्‍नूर जिले में ‘कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ऑफ इंडिया (माक्‍सर्वादी)’ के जुलूस पर रविवार (8 अक्‍टूबर) की शाम बम फेंका गया। रिपोर्ट के अनुसार, हमले में सीपीएम के 5 कार्यकर्ता व दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। सीपीएम के कन्‍नूर जिला सचिव ने आरोप लगाया कि जन रक्षा यात्रा निकाल रही बीजेपी, हमले के पीछे है।

राजनैतिक रूप से संवदेशनशील पनूर इलाके में फौरन पुलिस की टुकड़ी भेजी गई। इस जिले में पिछले कुछ महीनों में खूनी संघर्ष देखने को मिला है। पुलिस ने बताया कि घायलों को थालासेरी के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है और सभी खतरे से बाहर हैं।

पिछले दो दिनों से इलाके में तनाव है। शुक्रवार को बीजेपी ने जन रक्षा यात्रा का कन्‍नूर वाला हिस्‍सा पूरा किया था। रविवार को सीपीआई (एम) कैवेलिक्‍कल गांव से विरोध प्रदर्शन निकाला। जिसके दौरान हमला हुआ। हमले के बाद पार्टी ने पनूर और आसपास के इलाके में हड़ताल घोषित कर दी।

SI News Today

Leave a Reply