Thursday, April 18, 2024
featuredउत्तर प्रदेशदेशराज्य

खत से दिया तीन तलाक, महिला ने लगाई योगी आदित्य नाथ से इंसाफ की गुहार

SI News Today

तीन तलाक  को लेकर जारी विवाद के बीच एक के बाद इससे जुड़े मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला कानपुर का है जहां एक मुस्लिम महिला आलिया सिद्दकी को उसके पति नासिर खान ने शादी के तीन महीने बाद ही रजिस्टर्ड डाक से एक पत्र लिखकर तीन तलाक दे दिया। महिला के अनुसार उसके पति के पत्र में दावा किया है कि उसने शादी के दिन ही उसे पहला तलाक दे दिया है। महिला का पति सरकारी मुलाजिम है और श्रम विभाग में काम करता है। महिला की शादी नवंबर 2016 में हुई थी। नासिर खान उत्तर प्रदेश श्रम विभाग में असिस्टेंट लेबर कमिश्नर है।

कानपुर के अशोक नगर की रहने वाली आलिया सिद्दकी एक कम्प्यूटर सेंटर चलाती है।। आलिया के अनुसार उसके शौहर ने पत्र में पहली बार तलाक देने की तारीख 23 नवंबर 2016 लिखी है जबकि उसी दिन उन दोनों की शादी हुई थी। इस्लामी विवाह कानून के अनुसार मर्द को तलाक लेने के लिए अपनी बीवी को तीन बार तलाक देना होता है। आलिया का आरोप है कि उसका शौहर पहले से शादीशुदा था और उसने ये बात बताए बिना उससे दूसरी शादी की थी। आलिया ने बताया कि नासिर ने शादी स्विफ्ट कार और 25 लाख रुपये के गहने और सामान दहेज में लिए थे। आलिया के ससुराल वालों ने नोटबंदी के कारण दहेज की रकम नए नोटों में ली थी। आलिया ने अनुसार उसकी सास ने शादी की रात रात ही उसके गहने और जेवर ले लिए थे।

SI News Today

Leave a Reply