Saturday, April 20, 2024
featuredदेश

चीनी मीडिया की भारत को धमकी, कहा – छोटे खेल खेलना बंद नहीं किए तो चुकानी होगी भारी कीमत

SI News Today

पड़ोसी देश चीन की मीडिया ने भारत पर फिर से हमला बोला है। चीनी मीडिया ग्लोबल टाइम्स में अरुणाचल प्रदेश के मुद्दे का जिक्र करते हुए भारत को महंगे परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है। लेख में लिखा गया है कि भारत ने धर्म गुरु दलाई लामा को अरुणाचल प्रदेश की यात्रा की अनुमति देकर अच्छा नहीं किया और उसको इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे और भारी कीमत चुकानी होगी। लेख में लिखा गया है, ‘वक्त आ गया है कि भारत सोचे कि हमने साउथ तिब्बत (अरुणाचल प्रदेश) की कुछ जगहों के नामों को क्यों बदल दिया। दलाई लामा कार्ड खेलना भारत के लिए सही रणनीति नहीं होगा। अगर भारत आगे भी ऐसे भद्दे खेल खेलता रहना चाहता है तो फिर अंत में उसको भारी कीमत चुकानी होगी।’

इससे पहले चीन ने अपने पास मौजूद नक्शे पर अरुणाचल प्रदेश की कुछ जगहों के नाम बदले थे। उसपर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। भारत की तरफ से मंत्री वेंकैया नायडु ने कहा था कि अरुणाचल प्रदेश का एक-एक इंच हमारा है।

लेख में मीडिया ने चीन को सबसे ताकतवर देश बताया है। लेख में लिखा गया, ‘भारत अपने आपको चीन से मापने का हठ करता रहता है। लेकिन बॉर्डर के मामले इससे हल नहीं होते कि कौन कितना शक्तिशाली है, वर्ना चीन को भारत से बात करने के लिए किसी मेज पर बैठने की जरूरत ही नहीं पड़ती।’

बता दें कि चीन अरुणाचल प्रदेश पर अपना हक जताता रहा है। चीन अरुणाचल प्रदेश को तिब्बत का हिस्सा बताता रहा है। तिब्बत पर भी चीन ने कब्जा किया हुआ है।

SI News Today

Leave a Reply