Saturday, April 20, 2024
featuredदेश

दिल्ली सरकार: बजट में स्वास्थ्य और शिक्षा पर जोर, कोई नया टैक्स नहीं

SI News Today

दिल्‍ली सरकार ने आज अपना बजट पेश किया. वित्‍त मंत्री मनीष सिसोदिया ने बजट इन पंक्तियों के साथ पेश किया-“एक रास्ता को आसमा का निज़ाम मेरे नाम कर दे मैं सारे तारों को गरीबों में बाँट दूं.” इस दौरान उन्‍होंने कहा कि इस बार देश में पहली बार आउटकम बजट पेश हो रहा है यानी बताया जाएगा कि योजना से कितने लोगों को फायदा हुआ. आउटकम की मॉनिटरिंग हर तीन महीने में होगी. कुल 48,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया. इसमें से 4,000 करोड़ का लोन का इंटरेस्ट भारत सरकार को देना है. 7571 करोड़ नगर निगम को, कुल बजट का 15%. उन्‍होंने कहा कि हमने नगर निगम से ब्याज नहीं वसूला.

शिक्षा
वित्‍त मंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि 10,000 नए स्कूल के कमरे अगले साल बनने शुरू होंगे, 8000 पहले ही बनकर तैयार हैं. 156 सरकारी स्कूल में नर्सरी और केजी की क्लास शुरू होंगी. पूरी दिल्ली में चाइल्डहुड लर्निंग सेंटर खोलने की योजना(प्ले स्कूल) है. 10 अर्ली चाइल्डहुड सेंटर पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर खोलने की योजना. इसके लिए 4 करोड़ आवंटित किए गए. 6 से 10 कक्षा के लिए 400 नई लाइब्रेरी. इसके लिए 100 करोड़ आवंटित. 5 स्कूल ऑफ एजुकेशन खोले जा रहे हैं. यूनिफार्म के लिए सब्सिडी बढ़ी. मिड-डे मील में केला और उबला अंडा मिलेगा. सरकार के सभी स्कूल में कॉमर्स पढ़ाई जाएगी.

सभी सरकारी स्कूलों में पंजाबी और उर्दू क्लब होगा. सभी सरकारी स्कूल शिक्षकों को एक टैब देने की योजना. शिक्षा के लिए 11,300 करोड़ रुपये यानी कुल बजट का 24 फीसदी.

स्‍वास्‍थ्‍य
इस साल 150 मोहल्ला क्‍लीनिक हो जाएंगे. अगले साल के अंत तक 1,000 हों जायेंगे. किशोरों के लिए 5 नशा मुक्ति केंद्र होंगे. हेल्थ बीमा के लिए 20 करोड़ रुपये आवंटित. स्‍वास्‍थ्‍य मद में कुल 5736 करोड़ रुपये आवंटित.

यातायात
736 बसें क्लस्टर स्कीम के तहत शामिल होंगी. डीटीसी की सभी बसों में इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन लगाने की योजना है. सराय काले खां से मयूर विहार बारापुला का काम इस साल पूरा होगा. ट्रांसपोर्ट के लिए 5506 करोड़ रुपये आवंटित.

वरिष्‍ठ नागरिक
वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोग बनेगा. सामाजिक सुरक्षा के लिए 3467 करोड़ रुपये. दिल्ली महिला आयोग का बजट तीन गुना बढ़ाया गया यानी 120 करोड़ रुपये.

पानी
12 लाख परिवारों को पानी के जीरो बिल का फायदा. 309 अनधिकृत कॉलोनी में पानी पहुंचा. जल आपूर्ति के लिए 2108 करोड़ रुपये. दिल्ली से 10 साल के अंदर कीकर के सभी पेड़ हटाये जाएंगे. दिसंबर 2019 तक टिकरी खामपुर में 70 एकड़ में मंदी बनेगी. छठ के घाट बनाने के लिए 20 करोड़ रुपये.

कोई नई बढ़ोतरी नहीं
20 रुपये तक के सेनेटरी नैपकिन पर vat 12.5 से घटाकर 5 % और टिम्बर पर vat 12.5 से 5% किया. नार्थ ईस्ट से दिल्ली आने में आसानी हो सके, इसलिये atf यानी विमानन ईंधन पर vat 25 से घटाकर 1% किया गया.

SI News Today

Leave a Reply