Thursday, March 28, 2024
featuredदेश

मोदी-हसीना मुलाकात: बांग्‍लादेश के साथ भारत ने किए 22 समझौते, आतंकवाद से लड़ाई के लिए सहयोग बढ़ाने पर सहमति

SI News Today

बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना इन दिनों भारत के चार दिवसीय दौरे पर हैं। शनिवार (8 मार्च) को हसीना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। जिसके बाद दोनों नेताओं ने संयुक्‍त संबोधन जारी किया। इस दौरान 22 से ज्‍यादा समझौतों पर हस्‍ताक्षर हुए। संयुक्‍त संबोधन से पहले पीएम मोदी, बांग्‍लादेशी पीएम शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के बीच भारतीय राज्‍य और बांग्‍लादेश के बीच रेल व सड़क संपर्कों को बढ़ाने पर बात हुई। इसमें कोलकाता और बांग्‍लादेश के बीच सड़क व रेल मार्ग बढ़ाने पर सहमति बनी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने वार्ता से पहले बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का हैदराबाद हाउस में स्वागत किया।” मोदी ने शुक्रवार को हवाईअड्डे पर शेख हसीना की अगुवाई की थी। वह भारत के चार दिवसीय दौरे पर हैं। पिछले सात वर्षो में यह शेख हसीना का पहला भारत दौरा है। वह इससे पहले जनवरी 2010 में भारत आई थीं। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का शनिवार को राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हसीना का स्वागत किया। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद हसीना ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्‍लादेशी पीएम शेख हसीना का संयुक्‍त संबोधन Updates:

1.43 PM : विकास के लिए क्षेत्रीय सहयोग बेहद जरूरी है। इसलिए बांग्‍लादेश और भारत के बीच सहयोग बनाए रखना होगा। : शेख हसीना, बांग्‍लादेशी प्रधानमंत्री

1.41 PM : 14 अप्रैल को बांग्‍लादेश का नया साल शुरू होता है। मैं सबको नववर्ष की बधाई देती हूं। मैं दोनों देशों के लोगों को धन्‍यवाद देती हूं। दोनों देशों ने अपनी यात्रा शुरू की है और दक्षिण एशिया के लोगों को हमारे दोस्‍ताना रिश्‍तों से फायदा होगा। : शेख हसीना, बांग्‍लादेशी प्रधानमंत्री

1.39 PM : हमने व्‍यापार और निवेश बढ़ाने से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। हमने बिजली सप्‍लाई की व्‍यवस्‍था को और बेहतर बनाने पर बात की। : शेख हसीना, बांग्‍लादेशी प्रधानमंत्री

1.38 PM : बेहतर कनेक्टिविटी क्षेत्र के विकास के लिए जरूरी है। इसलिए पीएम मोदी के साथ बातचीत में हमने पश्चिम बंगाल और बांग्‍लादेश के बीच सड़क और रेल के कई रूटों पर कदम बढ़ाए हैं। : शेख हसीना, बांग्‍लादेशी प्रधानमंत्री

1.37 PM : भारत ने हमेशा बांग्‍लादेश का साथ दिया है। हमने कई ज़ख्‍म साथ में सहे हैं। दोनों देश अपनी-अपनी सीमाओं को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने के लिए प्रयासरत हैं। : शेख हसीना, बांग्‍लादेशी प्रधानमंत्री

1.36 PM : बांग्‍लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना संबोधित कर रही हैं।

1.35 PM : भारत, बांग्‍लादेश को 50 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा देगा। : पीएम मोदी

1.34 PM : शेख हसीना की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी हम सभी के लिए आदर्श है: PM मोदी

1.33 PM : कोलकाता और बांग्‍लादेश के बीच बस, ट्रेन सेवा से सबको फायदा होगा। हम बांग्‍लादेश के लिए बिजली सप्‍लाई बढ़ाएंगे। डीजल सप्‍लाई के लिए पाइपलाइन बिछाएंगे। : पीएम मोदी

1.31 PM : बांग्‍लादेश में निवेश के लिए कई भारतीय कंपनियां समझौता करेंगी। हमने डीजल सप्‍लाई के लिए बांग्‍लादेश के साथ समझौता किया है। : पीएम मोदी

1.29 PM : आर्थिक मुद्दों पर भारत बांग्लादेश के साथ कदम मिलाकर आगे बढ़ना चाहता है: PM मोदी

1.27 PM : भारत बांग्‍लादेश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। दोनों देशों के बीच जुड़ाव बेहद जरूरी है, इसलिए बंगाल की सीएम के साथ बातचीत में हमने दोनों देशों के बीच बस व ट्रेन लिंक्‍स पर सह‍मति बनाई है। : पीएम मोदी

1.25 PM : बांग्‍लादेश के साथ मित्रता का नया अध्‍याय शुरू हुआ है। बांग्लादेश और भारत को साथ मिलकर आतंकवाद का मुकबला करने की जरूरत  : पीएम मोदी

1.22PM :  भारत हमेशा से बांग्‍लादेश के विकास के साथ खड़ा रहा है। हम तकनीक के क्षेत्र में एक साथ आगे बढ़ेंगे। : पीएम मोदी

1.20 PM : पीएम मोदी बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का स्‍वागत किया और बांग्‍लोदशी नववर्ष की बधाई दी।

हसीना राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से और विपक्ष की नेता सोनिया गांधी से भी मुलाकात करेंगी। रविवार को वह अजमेर जाएंगी और सोमवार को भारतीय कारोबारियों से मिलेंगी। वर्ष 1971 में बांग्लोदश के ‘मुक्ति संग्राम’ में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिये मानेकशॉ सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में भी वह शिरकत करेंगी।

SI News Today

Leave a Reply