Friday, April 19, 2024
featuredउत्तर प्रदेशदेशराज्य

सीएम योगी से मिलेंगे सुब्रमण्यम स्वामी, होगी राम मंदिर पर चर्चा

SI News Today

बार-बार राम मंदिर का मुद्दा उठाने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी इस मामले को लेकर फिर चर्चा में हैं। स्वामी ने कहा है कि उन्हें उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में मिलने के लिए बुलाया है।

स्वामी ने कहा कि भले ही ये हमारी आधिकारिक बैठक न हो, लेकिन मैं सीएम से मिलने के बाद राममंदिर के मुद्दे पर चर्चा जरूर करूंगा। एक दिन पहले ही आरएसएस के मुखपत्र में प्रकाशित सीएम योगी के पहले इंटरव्यू में उन्होंने सालों से लंबित अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट की सलाह की वकालत की। उन्होंने कहा कि ये मामला संवेदनशील और लोगों की भावनाओं से जुड़ा हुआ मामला है।

आपको बता दें कि इससे पहले स्वामी राम मंदिर के मामले पर कह चुके हैं कि अगर बातचीत से राम मंदिर विवाद नहीं सुलझा तो इसके लिए वो नए कानून लाएंगे। उन्होंने अपनी बात को स्पष्ट करते हुए कहा था कि 2018 तक बीजेपी संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में बहुमत में आ जाएगी। इसके बाद संसद में इसके लिए कानून लाएंगे।

SI News Today

Leave a Reply