Thursday, April 18, 2024
featuredदेश

स्मृति ईरानी का पीछा करने वाले लड़कों को मिली जमानत, डीयू में पढ़ते हैं चारों

NEW DELHI, INDIA - SEPTEMBER 5: Smriti Irani, Minister of Human Resource Development during the National Teacher Awards distribution ceremony 2014 at Vigyan Bhawan on September 5, 2015 in New Delhi, India. Instituted in 1958, the National Award to Teachers are given away by the President of India on 5th September (Teacher's Day) every year to give public recognition to meritorious teachers working in primary, middle and secondary schools. Altogether there are 374 awards out of which 20 awards are reserved for Sanskrit, Persian and Arabic teachers. Each State/Union Territory/Organization has an earmarked quota based on the number of teachers. (Photo by Sonu Mehta/Hindustan Times via Getty Images)
SI News Today

स्मृति ईरानी का पीछा करने वाले चारों लड़कों को रविवार (2 अप्रैल) को थाने से जमानत मिल गई। हालांकि, उन चारों को पूछताछ के लिए बाद में बुलाया जा सकता है। इससे पहले पुलिस ने बताया था कि चारों किसी दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होकर लौट रहे थे। चारों ने पार्टी में ही शराब पी थी। पुलिस ने बताया कि घर लौटने के दौरान ही चारों ने अपनी गाड़ी से स्मृति ईरानी की कार का पीछा किया। न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, चारों गाड़ी में से स्मृति ईरानी को गंदे इशारे कर रहे थे। साथ ही चारों ने अपनी गाड़ी से स्मृति की गाड़ी को रोकने और ओवर टेक करने की कोशिश भी की थी। चारों लड़के सफेद रंग की एक सेंट्रो कार में थे।

क्या है मामला: एक अप्रैल को शाम साढ़े पांच बजे दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके के पास चार लड़के स्मृति ईरानी की कार का पीछा कर रहे थे। इसके बाद ईरानी ने चाणक्‍यपुरी थाने में शिकायत दर्ज की। स्मृति ईरानी की सरकारी कार ने खुद उस कार को चेस कर रोका और 100 नंबर कॉल की। पुलिस ने रविवार को बताया कि उनकी तरफ से एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

कौन हैं आरोपी: चारों युवक दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के मोतीलाल नेहरू कॉलेज के छात्र हैं। चारों लड़के दिल्ली में किराए पर रहते हैं। उनमें से कुछ दिल्ली के बाहर के रहने वाले भी थे। उनकी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है।

स्मृति ईरानी इस वक्त केंद्र सरकार में कपड़ा मंत्रालय देख रही हैं। स्‍मृति ईरानी गुजरात से राज्‍य सभा सांसद हैं। स्‍मृति र्इरानी ने साल 2015 में गोवा में फैब इंडिया के ट्रायल रूम की ओर कैमरा लगाए जाने की शिकायत की थी। उन्‍होंने अपनी शिकायत में कहा था कि फैब इंडिया के कंडोलिम स्थित स्टोर में कैमरा ट्रायल रूम की ओर लगाया गया था। इससे लोगों की रिकॉर्डिंग की जा रही थी। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार भी किया था।

SI News Today

Leave a Reply