2 friends earned 20 million by selling their T-shirt brand: A True Success Story.
#NIFT #FashionEducation #NIFTStudents #PraweenKR #SindhujaK #YoungTrendz #startupindia #CollegeStudents #IndianMarket
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) के प्रवीण और सिंधुजा ने अपने दम पर एक ऐसी सक्सेस स्टोरी लिखी है जो भारत के कई नौजवानों को प्रेरित कर सकती है। आइये जानते हैं कि उन्होंने ऐसा कैसे कर दिखाया। 3 साल पहले दोनों दोस्तों ने यंग ट्रेंड्ज़ नाम से अपना टी-शर्ट का ब्रांड शुरू किया और केवल 250-600 रुपए के बीच कीमत रखकर युवाओं के बीच अपनी अच्छी खासी पहचान बना ली। अपने टी-शर्ट ब्रांड को इ-कॉमर्स websites पर बेचकर लगभग 20 करोड़ रूपए कमाए, इस सफलता से उत्साहित होकर उन्होंने अपना ऑफलाइन रिटेल स्टोर खोलने की तैयारी कर रहे हैं।
Young Trendz के Co-Founder #PraweenKR बिहार और #SindhujaK हैदराबाद को NIFT की पढ़ाई के दौरान 7वें सेमिस्टर में अपना बिजनेस शुरू करने के बारे में सोचा था। साल 2015 सितंबर में 10 लाख रुपए की इन्वेस्टमेंट से बिजनेस की शुरुआत की। उन्हें शुरुआत में एक दिन में करीब 10 टी-शर्ट के ऑर्डर मिले थे। सेमेस्टर खत्म होने तक वे IIT और IIM में कुल मिलाकर रोजाना 100 से अधिक टीशर्ट बेचने लगे।
साल 2015 में ई-कॉमर्स मार्केट काफी बूम कर रहा था और तब उन दोनों ने ऑनलाइन Clothing ब्रांड यंग ट्रेंड्ज की शुरुआत की। फ्लिपकार्ट, अमेजन, वूनिक और पेटीएम पर अपने प्रोडक्ट बेचने के बाद में उन्होंने अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट भी बनाई। ये जानकारी उन्होंने अपनी वेबसाइट https://youngtrendz.in में भी दे रखी है।