13 साल की रेप पीड़िता से पैदा हुए बच्चे की जन्म के 48 घंटे के बाद मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे की मौत रविवार को हुई है। बच्चे को पैदा होने के बाद एनआईसीयू में रखा गया था। जन्म के वक्त उसका जन्म 1.8 किलोग्राम था। बच्चा समय से पहले पैदा हुआ था तो ऐसे में उसके ज्यादात्तर अंग विकसित नहीं हुए थे। बता दें, नाबालिग रेप पीड़िता को सुप्रीम कोर्ट ने 31 सप्ताह का गर्भ गिरा देने की मंजूरी दी थी। डॉक्टर जब गर्भपात की कोशिश कर रहे थे तो पाया कि यह नाबालिग के लिए खतरा हो सकता है। ऐसे में उन्होंने सिजेरियन ऑपरेशन के जरिए बच्चा पैदा करने का फैसला किया। नाबालिग ने शुक्रवार को मुंबई के जेजे अस्पताल में जन्म दिया था।
अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक बच्चे की स्थिति रविवार को गंभीर हो गई थी, उसके बाद डॉक्टरों ने उसे ऑक्सिजन मशीन से हटाकर वेल्टिनेंटर पर रख दिया था। एक मेडिकल ऑफिसर ने कहा कि बच्चे की मौत की वजह पर अस्पताल कोई भी टिप्पणी नहीं कर सकती, क्योंकि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। 13 वर्षीय मां अभी अस्पताल में हैं, उसका इलाज अस्पताल महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक आनंद की निगरानी में चल रहा है। आनंद ने बताया, ‘हम लोग उसके स्वास्थ्य में सुधार के बाद डिस्चार्ज कर देंगे।’
सुप्रीम कोर्ट ने 6 सितंबर को नाबालिग की मानसिक स्थिति और स्वास्थ्य को खतरा को देखते हुए गर्भपात की मंजूरी दी थी। यह फैसला मेडिकल बोर्ड की उस रिपोर्ट के आधार पर दिया गया था, जिसमें कहा गया था कि इस स्तर पर बच्चे को पैदा करना मां के लिए खतरा हो सकता है। ऐसा पहली बार देखने को मिला था कि कोर्ट ने 31 सप्ताह के गर्भ को गिराने का फैसला दिया है।
नाबालिग के साथ उसके पिता के बिजनस पार्टनर ने कथित तौर पर सात महीने पहले रेप किया था। इस साल अगस्त महीने में जब नाबालिग के परिजन उसे डॉक्टर के पास चेक कराने ले गए कि कहीं अचानक मोटापा थाइराइड की वजह से तो नहीं आया। जब डॉक्टर ने जांच की तो पता चला कि वह 27 सप्ताह की गर्भवती है।