Friday, March 17, 2023
featuredदेश

एक ऐसा चेहरा जो नाम से नहीं काम से जाना जाता है, आपने कई बार इनको देखा भी है..

SI News Today

A face that is not known by name, you have seen it many times.

  

हमेशा ही फिल्‍म-स्‍टार के बारे में तो काफी कुछ सुनने और देखने को मिल ही जाता है मगर आज हम ऐसे व्‍यक्ति के बारे में बताने जा रहे है जिसकी पहचान उसकी शक्ल से नहीं बल्कि उसकी काबिलियत से होती है। साउथ की फिल्मों में दिखने वाले एक साधारण सा आदमी जो अपनी कॉमेडी के लिए जाना जाता है। दरअसल ये व्‍यक्ति कोई साधारण व्‍यक्ति नहीं है बल्कि ये एक अभिनेता है इन्‍होने अपनी पहचान साऊथ की फिल्मो में बनाई है। साउथ की फिल्मो में ये मशहूर कॉमेडियन और दमदार विलन का किरदार निभाने वाले अभिनेता मोत्ता राजेंद्रन हैं। जिन्‍होने साऊथ फिल्म इंड्रस्ट्री में काफी नाम कमाया है। अपनी कॉमेडी से हमको गुदगुदाया है तो विलेन बनकर हमें डराया भी है। वे ड्वेन जॉनसन (रॉक) के बड़े फैन हैं और शुरुआत से ही अपनी शानदार बॉडी के लिए जाने जाते हैं।

एक अभिनेता के रूप में इन्होने 2003 में पहली बार तमिल फिल्म पिथामगण में जेल वार्डन का किरदार निभाया था। मोत्ता राजेंद्रन अपने कैरियर की शुरूआत बतौर स्टंट मैन से की थी। ये साउथ की लगभग 500 फिल्मों में स्टन्टमैन के रूप में काम कर चुके हैं। राजेंद्रन स्टंटमैन के अलावा अभिनेता के रूप में तक़रीबन 70 फिल्मों में अभिनय किया हैं। राजेंद्रन को साऊथ की सुपरहिट फिल्म सिंघम, राजा रानी जैसी कई बेहतरीन फिल्मो में शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है। राजेंद्रन अपने लुक के लिए काफी पहचाने जाते हैं। लेकिन शुरूवाती दिनों में राजेंद्रन का लुक ऐसा नहीं था। उनकी ऐसी हालत एक स्टंट के कारण हुई थी।

मोत्ता राजेंद्रन का चेहरा और शरीर ऐसा नहीं था उनके साथ एक हादसा हुआ तबसे उनकी जिंदगी काफी बदल गयी हुआ यूँ कि उन्हें एक मलयालम फिल्म की शूटिंग के दौरान मोत्ता को बाइक से तालाब में छलांग लगानी थी। सीन पूरा करने के बाद जब मोटा तालाब से बहार आये तो उन्हें पता चला कि उस तालाब का पानी दूषित है और उसमे फैक्ट्री के केमिकल का पानी मिला हुआ है जिसके कुछ ही दिनों बाद मोटा के सर और भौंहे और शरीर के सारे बाल झड़ गए।

जिसके बाद से मोत्ता के करियर पर गहरा प्रभाव पड़ा उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई। पहले बड़े बड़े मशहूर अभिनेताओं के साथ काम करने वाला ये अभिनेता अब फिल्मों में कॉमेडी रोल ही निभाता है। आज मोत्ता के इस नए लुक को भी इंडस्ट्री में पसंद किया जाता है। उन्होंने आज अपनी पहचान एक सफल कॉमेडियन के रूप में बना ली है।

 

SI News Today

Leave a Reply