Thursday, April 25, 2024
featuredदेश

एक चायवाला ही दे सकता है पकौड़े का ठेला लगाने का सुझाव: हार्दिक पटेल

SI News Today

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक इंटरव्यू में पकौड़े की दुकान लगाने को रोजगार बताने के बाद से ही यह मामला खबरों में बना हुआ है। सोशल मीडिया पर बहुत से लोग पीएम मोदी को उनकी इस टिप्पणी की वजह से घेर रहे हैं। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भी पीएम पर उनकी पकौड़े वाली बात को लेकर हमला बोला है। पटेल ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी को चायवाला कहा है। उन्होंने लिखा, ‘बेरोजगार युवाओं को पकौड़े का ठेला लगाने का सुझाव एक चायवाला ही दे सकता है। अर्थशास्त्री ऐसा सुझाव नहीं देता।’

दरअसल शुक्रवार (19 जनवरी) को पीएम मोदी ने जी टीवी को साल 2018 का अपना पहला इंटरव्यू दिया। इस दौरान एंकर सुधीर चौधरी ने सरकार द्वारा किए गए रोजगार के अवसर पैदा करने के वादे के मामले पर पीएम मोदी से सवाल किया तब उन्होंने कहा कि अगर जी टीवी के बाहर कोई व्यक्ति पकौड़े की दुकान लगाता है तो क्या वह रोजगार होगा या नहीं? पीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने रोजगार के अवसर पैदा करने का काम किया और लोगों को आर्थिक मदद भी दी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री बीमा योजना बनाई गई, जिसके तहत बिना किसी बैंक गारंटी के तहत लोगों को रोजगार के लिए पैसे दिए जा रहे हैं और अभी तक करीब 10 करोड़ लोगों को 4 लाख रुपए दिया जा चुका है। इन पैसों से लोग अपना व्यवसाय तो कर ही रहे हैं और साथ ही साथ दूसरे लोगों को रोजगार देने का काम भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर इन पैसों से कोई व्यक्ति एक दुकान खोलता है तो वह खुद तो रोजगार पाता ही है और दूसरे व्यक्ति को भी रोजगार देता है, क्या इसको रोजगार नहीं माना जाएगा? पीएम मोदी ने कहा कि देश में छोटे से छोटा व्यवसाय करने वाला व्यक्ति भी रोजगार के अवसर पैदा कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘अगर जी टीवी के बाहर कोई व्यक्ति पकौड़े की दुकान लगाता है और रोज वह 200 रुपए कमाकर घर जाता है तो आप उसे रोजगार कहेंगे कि नहीं?’

SI News Today

Leave a Reply