Sunday, January 12, 2025
featuredउत्तर प्रदेशकानपुरदेश

देश के लिए मिसाल एक ऐसा डॉक्टर जो गरीबों का भगवान है

SI News Today

कानपुर:

कहते है यदि आप अपनी आत्मा की प्रेरणा से कोई कार्य करते है तो वो सीधे परमात्मा का कार्य होता है , और मोक्ष का द्धार आपके अच्छे कार्यों से ही खुलता है। आपकी पहचान आपके कार्यों से होती है , इसलिए हमे कुछ न कुछ दूसरे की भलाई के कार्य अपनी क्षमता के अनुसार करते रहना चाहिए वो भी बिना किसी लालच के। डॉक्टर को जहाँ भगवान का दूसरा रूप माना जाता है वही आज के दौर में इस बात को एक डॉक्टर सत्य करके दिखा रहे है। ये डॉक्टर उन पेशेवर डॉक्टर्स के लिए सर्वोत्तम उदहारण हैं, जिनकी फीस 5००-१००० रूपए है और इन तक गरीब आदमी की पहुँच ही नहीं है।
ये डॉ. अजीत मोहन चौधरी (MBBS, DCH) कानपुर शहर से होते हुए आज पूरे देश में चर्चा का विषय बने हुए है। ये डॉक्टर साहब अपना AC क्लीनिक छोड़कर सड़क पर छाता लगाकर मरीजों को निःशुल्क देखते हैं। इतना ही नहीं, सबको बिना एक पैसा लिए दवा भी देते हैं। ये डॉक्टर पिछले कई महीनों से हर दिन 1 घंटे सड़क के फुटपाथ को अपना क्लीनिक बनाते हैं। इस अनोखे क्लीनिक में 1 छाता, दवाओं का गत्ता और एक कुर्सी और एक स्टूल होता है। वे हर दिन तकरीबन 1 घंटे बैठते हैं और इस बीच वो 40 मरीजों को देखते हैं। अगर कोई पेशेंट गंभीर हुआ तो उसे सही सलाह देकर अन्य हॉस्पिटल में जाने को कहते हैं।
उनके इस सराहनीय कार्य को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संज्ञान में लिया था। रविवार (25 मार्च) को प्रधानमंत्री ने डॉ. ए. एम. चौधरी की जमकर तारीफ की थी। पीएम ने कहा- कानपुर के डॉक्टर फुटपाथ पर क्लीनिक लगाकर गरीबों की मदद करते हैं। उन्हें निःशुल्क दवा देते हैं। यह देश बंधुत्व की भावना का भाव है।
डॉ चौधरी ने बताया- मैं पिछले एक माह से मंदिर के चबूतरे के बाहर कैम्प लगाकर मरीजों को देख रहा हूं। मेरे पास दवाओं का जो सैम्पल आता है, वो मैं मरीजों को बाटता हूं। मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि मोदी जी ने मेरे इस कार्य को संज्ञान में लिया। मुझे निःशुल्क इलाज करने की कहीं से प्रेरणा नहीं मिली है, बल्कि मेरे मन से आवाज निकली जो मैं कर रहा हूं। मैं यही मैसेज देना चाहता हूं कि 24 घंटे में सभी लोग एक-एक घंटे का समय दें। इससे समाज में एक अच्छा मैसेज जाएगा।
यदि सभी पेशेवर चाहे वो डॉक्टर हो या कोई सैनिक, अपने देशवासियों के लिए इस प्रकार की भावना रखता हैं तो उससे बड़ा देशभक्त कोई हो ही नहीं सकता।

SI News Today

Leave a Reply