Friday, April 19, 2024
featuredदेश

पॉक्सो एक्ट में हुए बदलाव के समर्थन में आईं अनुष्का!

SI News Today

नाबालिगों के साथ दुष्कर्म का मामला बहुत ज्यादा बढ़ गया है जिसे देखते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पोक्सो एक्ट में बदलाव को मंजूरी दे दी है. रविवार को ही राष्ट्रपति ने इसकी मंजूरी दी और नए कानून में बदलाव के बाद 12 साल से कम उम्र की बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को मृत्युदंड दिया जाएगा. अब इस एक्ट में बदलाव होने के बाद अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने इसका समर्थन किया है.

अनुष्का ने किया पॉक्सो एक्ट में बदलाव का समर्थन
पॉक्सो एक्ट में बदलाव के बाद अनुष्का शर्मा ने इसका समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि, ‘किसी बच्चे का बलात्कार इंसान के जरिए की जाने वाली सबसे बुरी चीज है.’ अनुष्का ने एक कार्यक्रम के दौरान पोक्सो एक्ट में हुए बदलाव पर ये बात कही.

गैंगरेप के बाद मोदी ने न्याय की बात की थी
कुछ दिनों पहले कठुआ और उन्नाव में हुई रेप की घटनाओं के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये कहा था कि इस मामले में पूरा न्याय होगा. मोदी के ऐसा कहने के बाद ही 21 अप्रैल को केंद्रीय कैबिनेट ने ‘प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस’ यानि पोक्सो एक्ट में बदलाव को मंजूरी दी थी. ऐसा होने के बाद 22 तारीख को ही राष्ट्रपति कोविंद ने भी अपनी मंजूरी दे दी.

एक्ट में संशोधन के बाद किए गए ये बदलाव…

12 साल की बच्चियों से रेप पर फांसी की सजा

16 साल से छोटी लड़की से गैंगरेप पर उम्रकैद की सजा

16 साल से छोटी लड़की से रेप पर कम से कम 20 साल की सजा

सभी रेप केस में 6 महीने के भीतर फैसला सुनाना होगा

नए संशोधन के तहत रेप केस की जांच 2 महीने में पूरी करनी होगी

अग्रिम जमानत नहीं मिलेगी

महिला से रेप पर सजा 7 से बढ़कर 10 साल होगी

SI News Today

Leave a Reply