फैजाबाद के थाना मवई के रतनपुर गांव से “सोहावल समाचार फ़ैज़ाबाद” के हवाले एक दुःखद घटना सामने आयी है। 4 साल पहले एक नाबालिग बालिका की शादी हो चुकी थी। जब उसका दूल्हा विदाई कराने आया तो नाबालिग बालिका ने उसका विरोध किया और साथ ससुराल जाने से मना कर दिया।
बालिका वधू ने हिम्मत दिखाई और फैजाबाद पुलिस को बुला लिया। उसका कहना है की वो बाल विवाह को नहीं मानती। जब उसने मीडिया को अपनी व्यथा रो-रोकर सुनाई तो पुलिस ने दोनों पक्षों में सुलह कराया। अब दोनों तलाक के लिए कोर्ट जाएंगे।
हमारे समाज के सामने इस घटना ने एक बार फिर से ये प्रश्न-चिन्ह लगाया है कि क्या समाज में लड़कियों को लेकर आज भी कुरीतियाँ मौजूद है और क्या आज भी ऐसे लोग पनप रहे हैं जो बाल विवाह जैसी कुरीति को जिन्दा रखे हैं ? नाबालिग बालिका ने जो हिम्मत दिखाई हैं, उसके पीछे उसकी शिक्षा ने उसे सहयोग किया और अपने जीवन के उस अँधेरे को मिटने में मदद कि जो शायद उसके पिता भी न कर पाते।
SI News Today > Blog > राज्य > उत्तर प्रदेश > फैज़ाबाद > फैजाबाद की बालिका वधू ने बुलाई पुलिस
Leave a reply