Wednesday, October 2, 2024
featuredउत्तर प्रदेशदेशफैज़ाबाद

फैजाबाद की बालिका वधू ने बुलाई पुलिस

SI News Today

फैजाबाद के थाना मवई के रतनपुर गांव से “सोहावल समाचार फ़ैज़ाबाद” के हवाले एक दुःखद घटना सामने आयी है। 4 साल पहले एक नाबालिग बालिका की शादी हो चुकी थी। जब उसका दूल्हा विदाई कराने आया तो नाबालिग बालिका ने उसका विरोध किया और साथ ससुराल जाने से मना कर दिया।
बालिका वधू ने हिम्मत दिखाई और फैजाबाद पुलिस को बुला लिया। उसका कहना है की वो बाल विवाह को नहीं मानती। जब उसने मीडिया को अपनी व्यथा रो-रोकर सुनाई तो पुलिस ने दोनों पक्षों में सुलह कराया। अब दोनों तलाक के लिए कोर्ट जाएंगे।
हमारे समाज के सामने इस घटना ने एक बार फिर से ये प्रश्न-चिन्ह लगाया है कि क्या समाज में लड़कियों को लेकर आज भी कुरीतियाँ मौजूद है और क्या आज भी ऐसे लोग पनप रहे हैं जो बाल विवाह जैसी कुरीति को जिन्दा रखे हैं ? नाबालिग बालिका ने जो हिम्मत दिखाई हैं, उसके पीछे उसकी शिक्षा ने उसे सहयोग किया और अपने जीवन के उस अँधेरे को मिटने में मदद कि जो शायद उसके पिता भी न कर पाते।

@TheSuneelMaurya

SI News Today
Sunil Maurya
the authorSunil Maurya
Karm se Engineer Mun se Social Activist

Leave a Reply