Thursday, March 27, 2025
featuredदेश

CISF की स्थापना दिवस पर PM मोदी ने दी बधाई

SI News Today

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को 48वें स्थापना दिवस की बधाई देते हुए देश के प्रमुख प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को लेकर सीआईएसएफ की प्रशंसा की। मोदी ने ट्विटर पर लिखा, सीआईएसएफ को 48वें स्थापना दिवस की बधाई। इस बल ने पूरे भारत की प्रमुख इकाइयों और प्रतिष्ठानों को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने भी नागरिकों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में सीआईएसएफ की भूमिका की प्रशंसा की। 1969 में स्थापित सीआईएसएफ वर्तमान में परमाणु प्रतिष्ठानों, अंतरिक्ष प्रतिष्ठानों, हवाईअड्डों, बंदरगाहों, बिजली संयंत्रों, संवेदनशील सरकारी भवनों और विरासत स्मारकों सहित दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा संभालता है।

SI News Today

Leave a Reply