Tuesday, September 17, 2024
featuredदेश

कांग्रेस: भाजपा हताशा में कर्नाटक में राष्ट्रपति शासन की कर रही है मांग…

SI News Today

कांग्रेस महासचिव बी के हरिप्रसाद ने कहा कि भाजपा कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव जीतने के लिए हताशा में राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रही है जिससे कि राज्य की प्रशासनिक शक्तियां परोक्ष रूप से उनके हाथ में आ जाए. हरिप्रसाद ने भाजपा नेताओं पर राज्य के लोगों को भ्रमित करने का आरोप लगाया क्योंकि चुनावी सरगर्मी कर्नाटक में बढ़ रही है. उन्होंने राष्ट्रपति शासन की बी एस येदियुरप्पा की मांग का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश भाजपा प्रमुख राज्य में तब की कानून एवं व्यवस्था की स्थिति भूल गए हैं जब वह मुख्यमंत्री थे और लोगों को उसके बारे में पता है.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के हाल में कर्नाटक के उत्तरी हिस्से के दौरे से भाजपा को यह अहसास हो गया है कि वह चुनाव नहीं जीत जाएगी. इसलिए परोक्ष रूप से राज्य की प्रशासनिक शक्तियां अपने हाथ में लेना चाहते हैं. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, वे यह चुनाव किसी भी तरह से जीतना चाहते हैं इसलिए ऐसी मांग कर रहे हैं.

येदियुरप्पा ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर कानून एवं व्यवस्था के मोर्चे पर विफल रहने का आरोप लगाते हुए मांग की थी कि राज्यपाल राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करें.

9 मार्च को येदियुरप्पा ने कहा था कि सिद्धारमैया तुगलक दरबार की तरह सरकार चला रहे हैं. हम इसे पिछले दो महीनों से झेल रहे हैं. कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार येदियुरप्पा ने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी चुनाव में 150 से भी अधिक सीटें जीतेगी और सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मार्च को भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान( आईआईआईटी) का उद्घाटन करने के लिए रायचूर का दौरा करेंगे.

SI News Today

Leave a Reply