Thursday, April 18, 2024
featuredटेक्नोलॉजीदिल्लीदेशराज्य

डायल 1076 और बिना लाइन में लगे घर बैठे पाएं मुफ्त सेवाएं

SI News Today

Dial 1076 and get free services without standing in line at your home

    

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने अपनी एक नई योजना को लंच करके दिल्ली वालों का दिल जीत लिया. सरकार ने आज दिल्ली में डोर स्टेप डिलीवरी की शुरुआत कर दी है. आज से दिल्ली वाले आज से राशन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस जैसी चीज़ें अब घर बैठे ही बनवा सकेंगे. इसके लिये लोगों को अब ना तो सरकारी दफ़्तरों के चक्कर लगाने होंगे और ना ही लंबी-लंबी लाइनों में घंटों खड़ा रहना होगा.

बता दें, डोर स्टेप डिलीवरी के तहत 40 सेवाओं को लॉन्च किया गया. 40 सर्विसेज की इस लिस्ट में रेवेन्यू डिपार्टमेंट की 15 सर्विसेज शामिल हैं. जिनमें एससी-एसटी, ओबीसी सर्टिफिकेट इशू करना, डोमिसाइल सर्टिफिकेट, इनकम सर्टिफिकेट, रजिस्ट्रेशन ऑफ मैरिज, एनरोलमेंट ऑफ सिविल डिफेंस वॉलंटियर, लाल डोरा सर्टिफिकेट शामिल हैं.

ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की 11 सर्विसेज पहले राउंड में इस योजना में शुरू की जा रही हैं, जिनमें डुप्लीकेट आरसी सर्टिफिकेट, आरसी अड्रेस चेंज, ट्रांसफर ऑफ ओनरशिप, लर्निंग लाइसेंस, परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, लाइसेंस रिन्युअल, डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस में एड्रेस चेंज हैं. ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आपको टेस्ट देने अथॉरिटी जाना होगा लेकिन ऐप्लिकेशन का सारा प्रोसेस घर बैठे पूरा हो जाएगा.

वहीं, सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट की पेंशन स्कीम से जुड़ी योजनाएं भी इसके दायरे में हैं. इसके अलावा खाद्य विभाग (राशन कार्ड), दिल्ली जल बोर्ड, श्रम विभाग की भी सेवाएं इस स्कीम के दायरे में हैं.

इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको 1076 पर फोन करना होगा. जिसके बाद मोबाइल सहायक आपसे एलिजिबिलिटी और डॉक्युमेंट के बारे में जानकारी हासिल करेगा. अगर सब डॉक्युमेंट आपके पास होंगे तो आप हफ्ते के किसी भी दिन सुबह 8 से रात 10 बजे तक का कोई भी टाइम फिक्स करके मोबाइल सहायक को बुला सकते हैं.आपके बताए टाइम पर मोबाइल सहायक आपके घर पहुंचेगा और फोटो व डॉक्युमेंट को मशीन पर अपलोड करेगा अगर प्रमाण पत्र की जरूरत के अनुसार बायोमेट्रिक जांच की जरूरत होगी तो उसकी मशीन भी वो साथ लेकर जाएगा. उसी समय स्कैन कर अपलोड कर दिया जायेगा. उसके बाद आपका सर्टिफिकेट आपके घर पर तय समय सीमा के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा. चाहें तो आप इसे मोबाइल सहायक से अपने घर मंगवा सकते हैं या आप उसे ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं. बता दें इसके लिए मोबाइल सहायक को 50 रुपये देने होंगे जिसकी रसीद आपको उसी वक्त मिल जाएगी.

SI News Today

Leave a Reply