Saturday, April 20, 2024
featuredदेश

जल्द जारी होंगे नीट परीक्षा 2018 के प्रवेश पत्र! ऐसे करे डाउनलोड…

SI News Today

NEET 2018 Admit Card: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2018, UG) के प्रवेश पत्र अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में जारी होने थे लेकिन अभी तक एडमिट कार्ड जारी नहीं हुए हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रवेश पत्र अब किसी भी समय जारी हो सकते हैं। CBSE NEET 2018 परीक्षा 6 मई 2018 को होनी है। खबर के मुताबिक, प्रवेश पत्र 18 अप्रैल को जारी हो सकते हैं। हालांकि की इसकी आधिकारिक रूप से अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। प्रवेश पत्र जारी होने में हुए विलंब के कारण अभ्यर्थियों के लिए जरूरी है कि वे नियमित CBSE NEET 2018 के आधिकारिक वेबपोर्टल www.cbseneet.nic.in को चेक करते रहें। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 08.02.2018 से 09.03.2018 तक चली थी। आइए सबसे पहले जानते हैं प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के सही तरीके के बारे में।

NEET 2018 Admit Card- विजिट करें वेबसाइट www.cbseneet.nic.in पर। प्रवेश पत्र जारी होते ही आपको वेबसाइट पर “Download NEET Admit Card 2018” लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी डिटेल्स जैसे नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ जैसी डिटेल्स सब्मिट करनी होंगी। डिटेल्स सब्मिट करने के बाद एडमिट कार्ड खुल जाएगा। डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।

Common Services Centre- अभ्यर्थी कॉमन सर्विस सेंटर्स (CSC) से भी अपने प्रवेश पत्र हासिल कर सकते हैं। CSC पंचायती स्तर पर काम करता है और यहां से अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र 10 रुपये की फीस देकर कर सकते हैं।

NEET 2018 पैटर्न- NEET 2018 पेपर में 180 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे। सलाव फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी (बॉटनी एंड जूलॉजी) विषयों के होंगे। परीक्षा 3 घंटे तक चलेगी। परीक्षा का समय सुबह10.00 से 01.00 बजे तक का होगा। देशभर में विभिन्न कॉलेज-यूनिवर्सिटीज में एमबीबीएस / बीडीएस पाठ्यक्रमों में दाखिला पाने के लिए NEET 2018 पास करना अनिवार्य है। एमबीबीएस / बीडीएस पाठ्यक्रमों की सभी सीटों के लिए दाखिला NEET 2018 के तहत होगा। सीटों की श्रेणियां इस प्रकार होगी: ऑल इंडिया कोटा सीटें; राज्य सरकार कोटा सीटें; केंद्रीटय संस्थान/विश्वविद्यालय / डीम्ड यूनिवर्सिटी; प्राइवेट मेडिकल/डेंटल/ या किसी प्राइवेट यूनिवर्सिटी में स्टेट/मैनेजमेंट/एनआरआई कोटा सीटें और सेंट्रल पूल कोटा सीटें होंगी।

SI News Today

Leave a Reply