Wednesday, April 23, 2025
featuredउत्तर प्रदेशदेशलखनऊ

फेसबुक/व्हाट्सप्प पर बेवजह शेयरिंग/फारवर्डिंग बन सकता है जेल जाने का कारण

SI News Today

Facebook / Whatsapp Inadvertent sharing / forwarding can cause to jail reasons.

    

एसएसपी लखनऊ लोगो को कुछ भी फेसबुक पर आपत्तिजनक न फॉरवर्ड करने की गुजारिश करते हुए, कुछ सख्त कदम उन लोगो के लिए उठाया है जो फेसबुक और व्हाट्सप्प पर लोगो को जानकारी देने के लिए कुछ भी बिना सोचे समझे फॉरवर्ड कर देते हैं.

वहीं लखनऊ पुलिस ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक सामग्री (जैसे लेख,फोटो,वीडियो आदि ) व्हाट्सप्प whatsapp या फेसबुक facebook पर डालेगा या आगे फॉरवर्ड (forward) करेगा या ग्रुप में अग्रसारित करेगा तो उसके विरुद्ध प्रक्रिया अनुसार आईपीसी की धारा 505/153A/295A /298 का अभियोग पंजीकृत किया जायेगा । उसके विरुद्ध NSA तक की कार्यवाही भी की जा सकती है ।

पुलिस ने ऐसे आपत्तिजनक पोस्ट और मैसेज को रोकने के लिए कुछ जरूरी नंबर लखनऊ पुलिस के फेसबुक पेज पर पोस्ट किया है. ताकि अगर कोई फेसबुक और व्हाट्सप्प पर बिना कुछ सोचे समझे चीज़े डाले तो लोग इस बात की जानकारी पुलिस को दें सके.

1- इंचार्ज साइबर सेल 
📲 9454457953
2-पुलिस अधीक्षक (अपराध)
📲 9454401089
3- क्षेत्राधिकारी (हजरतगंज)
📲 9454401495
4- पुलिस अधीक्षक (पूर्वी)
📲9454401087
5- पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी)
📲9454401088
6- पुलिस अधीक्षक (ट्रांसगोमती)
📲9454401086
7- पुलिस अधीक्षक (उत्तरी)
📲9454458038
8- पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)
📲9454401083
9- जनसम्पर्क अधिकारी,व०पू०अ० लखनऊ
📲 9454401502

पुलिस का कहना है कि लोगो को भ्रमित करने के लिए किसी दूसरे जिला/ राज्य या देश की सामग्री (जैसे लेख,फोटो,वीडियो आदि )भी शेयर किया जा सकता है अत: ऐसी पोस्ट्स आदि पर ध्यान न दे । ग्रुप ऐड्मिन का यह कर्तव्य है ऐसी सामग्री डालने वाले को तुरन्त ग्रुप से बाहर करे व इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दे।

 

SI News Today

Leave a Reply