Wednesday, April 17, 2024
featuredदेश

‘फिल्‍म इंडस्‍ट्री रेप करके छोड़ नहीं देती! कम से कम रोटी तो देती है’: सरोज खान

SI News Today

कास्टिंग काउच फिल्‍म इंडस्‍ट्री का एक गहरा काला सच है, जिस पर भले ही काफी कम लोग बात करते हैं, लेकिन इसके होने की बात लगभग सब मानते हैं. अब बॉलीवुड के इस स्‍याह सच का कोरियोग्राफर सरोज खान ने बेहद अटपटे ढंग से बचाव किया है. सरोज खान का कहना है कि यह लड़की की मर्जी से होता है. इतना ही नहीं, सरोज खान का कहना है कि फिल्‍म इंडस्‍ट्री में होने वाले कास्‍ट‍िंग काउच (यौन शोषण) के बदले लड़कियों को काम तो मिलता है.

खबर के अनुसार कास्टिंग काउच पर बोलते हुए कोरियोग्राफर सरोज खान ने कहा, ‘ये चला आ रहा है बाबा आदम के जमाने से. हर लड़की के ऊपर कोई न कोई हाथ साफ करने की कोशिश करता है. सरकार के लोग भी करते हैं. तुम फिल्‍म इंडस्‍ट्री के पीछे क्‍यों पड़े हो? वो कम से कम रोटी तो देती है. रेप करके छोड़ तो नहीं देती है.’

सरोज खान ने आगे कहा, ‘ये लड़की के ऊपर है कि तुम क्‍या करना चाहती हो. तुम उसके हाथ में नहीं आना चाहती हो तो नहीं आओगी. तुम्‍हारे पास आर्ट है तो क्‍यों बेचोगी अपने आप को? फिल्‍म इंडस्‍ट्री को कुछ मत कहना, वो तुम्‍हारी माई-बाप है.’

याद दिला दें कि तेलगु फिल्‍म इंडस्‍ट्री की एक्‍ट्रेस-मॉडल श्री रेड्डी ने इंडस्‍ट्री में कास्टिंग काउच को लेकए प्रोटेस्‍ट छेड़ रखा है. उन्‍होंने इस मामले में कई बड़े एक्‍टर्स के नाम लिए हैं. अपने विरोध के लिए श्री रेड्डी हाल ही में टॉपलेस होकर सुर्खियों में आ गई थी.. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार ने हाल ही में फिल्‍म डवलेपमेंट कॉर्पोरेशन से कास्टिंग काउच को लेकर एक विशेष समिति बनाई है.

SI News Today

Leave a Reply