Flash sale of Jio Phone 2 starts on this day
#TechNews #Trending #Alert #JioPhone2 #Smartphone #FlashSale #September
जियो फोन का अपग्रेड वर्जन Jio Phone 2 फ्लैश सेल के जरिए बेचा जा रहा है. जियो फोन 2 की तीसरी फ्लैश सेल अब 6 सितंबर को होगी.यह फ्लैश सेल Reliance Jio की आधिकारिक वेबसाइट Jio.com पर दोपहर 12 बजे होगी.
इस फ़ोन की कीमत भारत में 2,999 रुपये है. जोकि हैंडसेट क्वर्टी की-पैड और डुअल सिम कार्ड सपोर्ट के साथ आता है. जहा पहले स्लॉट में केवल जियो सिम सपोर्ट करेगी लेकिन दूसरे सिम स्लॉट में आप किसी भी टेलीकॉम कंपनी की सिम लगा सकते हैं. Jio Phone की तरह जियो फोन 2 के लिए भी 49, 99 और 153 रुपये के तीन रिचार्ज पैक मौजूद है.
कंपनी के अनुसार, Jio Phone 2 पांच से सात दिनों के भीतर डिलीवर हो जाएगा. कस्टमर चाहे तो वह 1,500 रुपये वाले रिफंडेबल सिक्योरिटी वाले जियो फोन को भी खरीद सकते हैं. कोई भी पुराना फीचर फोन वापस करने पर 501 रुपये में Jio Phone दिया जा रहा है. इस के साथ कस्टमर को 594 रुपये का रिचार्ज कराना होगा. रिचार्ज कराने पर जियो यूजर को 90 जीबी 4 जी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस और जियो ऐप्स को एक्सेस कर पाएंगे.
जियो फोन 2 में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले है. यह काई ओएस पर चलता है. इसमें 512 एमबी रैम और इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी है. ज़रूरत पड़ने पर यूज़र 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे. इस फोन में 2 MP का रियर कैमरा है और एक VGA फ्रंट कैमरा है. बैटरी 2000 mAH की है तो कनेक्टिविटी फीचर में VoLTE, VoWi-Fi, NFC, GPS, Bluetooth और FM रेडियो शामिल हैं.