Tuesday, September 10, 2024
featuredजम्मू कश्मीरदेश

पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला ने कहा- ‘पाकिस्तान कभी साजिश नहीं करता’

SI News Today

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेता फारूख अबदुल्लाह ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को लेकर फिर से विवादित टिप्पणी की है। मंगलवार को उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान कोई साजिश नहीं करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो वहां (पाक में) खाना खाने गए थे। ऐसे में वह उनके खिलाफ वह कैसे साजिश कर सकता है।

अदुल्लाह की यह प्रतिक्रिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी को हराने के लिए पाकिस्तान में साजिश की जा रही है। अबदुल्ला मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। यह पूछे जाने पर कि क्या गुजरात में पीएम मोदी (भाजपा) को हराने के लिए पाकिस्तान में साजिश हो रही है? उन्होंने जवाब दिया, “वह तो खुद पाकिस्तान में खाना खाने गए थे। जब वहां खाना खाया, तो क्या फिर उनके खिलाफ साजिश की उन्होंने? पाकिस्तान कोई साजिश नहीं करता है।”

अबदुल्ला ने आगे गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणामों पर कांग्रेस को उसके प्रदर्शन पर बधाई दी। साथ ही अपनी राय देते हुए बोले, “कुछ लोगों ने अगर कुछ अप्रिय बातें नहीं कही होती तो कांग्रेस पार्टी गुजरात में जीत जाती।”

बता दें कि गुजरात चुनाव प्रचार के बीच पीएम ने अपने भाषणों में पाकिस्तान का जिक्र किया था। उन्होंने एक भाषण में यह तक कहा था कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर डिनर पर पाकिस्तानी अधिकारियों से मिले थे, जहां उन्होंने विधानसभा चुनावों को प्रभावित करने की साजिश रची थी।

SI News Today

Leave a Reply