Wednesday, September 18, 2024
featuredदेश

इन Messages से दें रामनवमी के शुभ अवसर पर सबको शुभकामनाएं…

SI News Today

हर साल चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथी पर रामनवमी मनाई जाती है. इस बार अष्टमी और नवमी एक साथ है, ऐसे में अष्टमी के दिन ही रामनवमी भी मनाई जा रही है. माना जाता है कि इसी तिथी पर रावण व अन्य असुरों से पृथ्वी को मुक्त करवाने के लिए भगवान विष्णु ने राम जी के रूप में जन्म लिया था. रामनवमी के दिन भगवान श्रीराम की कथाओं का पाठ करना बहुत ही शुभ माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति के सारे पाप और दुख दूर हो जाते हैं. इस शुभ अवसर पर आप भी अपनों को इन एसएमएस या व्हॉट्सएप और फेसबुक मैसेज भेज शुभकामनाएं दे सकते हैं.

श्री रामचन्द्र कृपालु भज मन
​हरण भवभय दारुणम्
नवकंज लोचन, कंज मुख,
कर कंज, पद कंजारुणम्
रामनवमी की हार्दिक बधाई!

राम नवमी के दिन राम ने अवतार लिया था
बुराइयों से लड़ने के लिए
इस दिन को सार्थक बनाएं
अपने अंदर के रावण को मिटाएं
राम नवमी की हार्दिक बधाई!

आज प्रभु राम ने लिया अवतार,
जैसे संत सौम्‍य है रामजी,
वैसे ही आपका जीवन भी मंगलमय हो.
राम नवमी शुभ हो.

अयोध्या जिनका धाम है;
राम जिनका नाम हैं;
मर्यादा पुरुषोत्तम वो राम हैं;
उनके चरणों में हमारा प्रणाम है. जय श्री राम!

जिनके मन में श्री राम हैं,
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है
हैप्पी रामनवमी

राम आपके जीवन में प्रकाश लाएं!
राम आपके जीवन को सुंदर बनाएं!
तेज कर अज्ञान का अंधकार,
आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश आए!!
रामनवमी की शुभकामनाएं!!!

SI News Today

Leave a Reply