वैश्विक बाजारों के स्थिर रुख के बीच सोना वायदा बुधवार को 0.11% तक चढ़कर 29,380 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया। एमसीएक्स पर सोना दिसंबर 1461 लॉट के कारोबार के बीच 33 रुपए 0.11% चढ़कर 29,380 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बोला गया। इसी प्रकार फरवरी डिलीवरी में 77 लॉट के लिए कारोबार हुआ और यह 27 रुपए यानी 0.09% सुधरकर 29,510 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। इसी बीच सिंगापुर के वैश्विक बाजार में सोने का भाव 0.20% बढ़कर 1282.60 डॉलर प्रति औंस रहा।
वहीं, वैश्विक बाजारों के स्थिर रुख के बीच वायदा सोना भाव मंगलवार को 48 रुपए चढ़कर 29,560 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया था। एमसीएक्स पर फरवरी में आपूर्ति के लिए पांच लॉट के कारोबार में सोना वायदा भाव 48 रुपए यानी 0.16% चढ़कर 29,560 रुपए प्रति दस ग्राम रहा था। इसी प्रकार दिसंबर में आपूर्ति के लिए 145 लॉट के कारोबार में यह भाव 42 रुपए यानी 0.14% सुधरकर 29,412 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। इसी बीच सिंगापुर के वैश्विक बाजार में सोने का भाव 0.24% बढ़कर 1279 डॉलर प्रति औंस रहा था।