लोकसभा से पास होने के बाद जीएसटी बुधवार को राज्यसभा में पेश हुआ। आज इस पर वोटिंग हो सकती है। बीजेपी सरकार का महात्वाकांक्षी विधेयक जीएसटी बुधवार को राज्यसभा में पेश कर दिया गया। गुरुवार को इस विधेयक पर वोटिंग हो सकती है।जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) पर राज्यसभा में आज वोटिंग हो सकती है। कांग्रेस मूल रुप से तो इस बिल के साथ है लेकिन उसमें हुए चार संशोधनों पर पार्टी खिलाफ है।
बुधवार को संसद में राहुल गांधी ने सीताराम येचुरी से करीब 45 मिनट तक मुलाकात की थी। माना ये जा रहा है कि यह चर्चा जीएसटी को लेकर विपक्ष के रुख को लेकर हुई।
इसके पहले जयराम रमेश ने राज्यसभा में बुधवार को कहा था कि जीएसटी को मौजूदा हालत में लाने के लिए देश के कई प्रधानमंत्रियों और वित्त मंत्रियों को योगदान रहा है। इसे अकेले नरेंद्र मोदी के बिल की तरह पेश नहीं करना चाहिए।