Saturday, April 20, 2024
featuredआयुर्वेददेश

झड़ते बालों का एक मात्रा उपाए बालों में अमरुद की पत्तियाँ लगाए

SI News Today

Guava Leaves are benificial for those who suffer from hair falling issue.

  #HairFall #Blackheads #HomeRemedy #GuavaLeaves #Treatment #Skin

वैसे तो बाल टूटना और झड़ना बहुत ही आम बात है लेकिन बारिश के मौसम में बालों का टूटना और झड़ना पहले के मुकाबले ज्यादा बड़ जाता है. जिससे लोग बहुत पेरशान रहते है. वैसे तो बालों के टूटने और झड़ने के बहुत से कारण होते हैं, जिसमे से प्रमुख कारण है धूप, धूल, बाल में गन्दगी, सही शैम्पू का प्रयोग ना करना. जिसके ट्रीटमेंट के लिए लोग ना जाने क्या कुछ नहीं करते. लेकिन अब नहीं क्योंकि एक घरेलु उपाए को आजमाने मात्रा से आपकी बहुत से समस्या दूर हो जाएगी, जिनमे से एक टूटते बालों को रोकने का भी है. इसके लिए आपको कुछ अमरुद के पत्तो को लेकर करीब 1 से 2 लीटर पानी में उबालना होगा और जब पानी आधा रह जाए, तब उसे बालों की जड़ों में लगाएं और फिर सूखने के कुछ देर बाद शैंपू कर लें।

ये आप अच्छे से जानते होंगे कि अमरूद का इस्तेमाल डायबीटीज, ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों में काफी मददगार है, पर क्या पता है कि इसके पत्ते में मौजूद ऐंटी-ऑक्सिडेंट्स आपकी आपकी बढ़ती उम्र को रोकता है. साथ ही इससे आपके स्किन टोन में भी बदलाव आता है. वही अगर आपके चेहरें पर किल मुहांसो की दिक्कत है तो अमरुद के पत्ते आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं. इसके लिए बस आपको रोज कुछ अमरुद के पत्ते लेकर उससे पीस लेना है. इसके बाद बनाये हुए पेस्ट को चेहरें पर लगाए और फिर थोड़ी डर बाद अपना मुँह धो लें. अगर आप ब्लैकहेड्स से पेरशान है तो भी आप इसके पत्तों का इस्तेमाल कर सकते है. इसके लिए पत्तों को पीसकर पेस्ट बना लें और फिर इसे चेहरें पर लगा कर स्क्रब की तरह रगड़े. ऐसा करने से कुछ ही दिनो में आपके ब्लैक हेड्स गयाब हो जायेंगे.

SI News Today

Leave a Reply